Wednesday, April 30, 2025
30.3 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeक्राइमआज कोहका में सबेरे- सबेरे कार एक्सीडेंट में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की दुखद मौत।

आज कोहका में सबेरे- सबेरे कार एक्सीडेंट में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की दुखद मौत।

सी.जी.प्रतिमान न्यूज:

भिलाई 28 अप्रैल/ आज अल सुबह दो दोस्त नंदनी रोड़ छावनी निवासी आलोक साहू 28 वर्षीय सेक्टर-7 निवासी. पूजा प्रसाद 27 वर्षीय दोनों कार में घूमने निकले थे। जैसे ही वे कोहका अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाले मार्ग की ओर मुड़े, कार की रफ्तार पर काबू नहीं कर पाए, सीधा सड़क के बीच में लगे पोल से कार जा टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद इलाके में सबसे सबेरे अफरा-तफरी मच गई। घटना लगभग सबेरे 4 बजे का बताया जा रहा है ।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। कुछ ही देर में स्मृति नगर चौकी की पुलिस टीम व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दुर्घटना ग्रस्त दोनों को शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को मर्चुरी में रखवाया गया है। परिजनों को जैसे ही खबर मिली, अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण मोड़ पर बैलेंस बिगड़ने से हुआ। आलोक कार चला रहा था और पूजा उसके साथ बैठी थी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है , मामले की जांच आगे जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular