Wednesday, April 16, 2025
26.2 C
Delhi
Wednesday, April 16, 2025
spot_img
Homeकारोबारराजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और 'हाउस ऑफ पुचका' की संस्थापक...

राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और ‘हाउस ऑफ पुचका’ की संस्थापक ईशा पटेल से की बातचीत।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा उद्यमी योजना के तहत लाभ प्राप्त लाभार्थियों से बातचीत की। इसी कड़ी में उन्होंने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और ‘हाउस ऑफ पुचका’ की संस्थापक ईशा पटेल से बातचीत की। जहां उन्होंने पीएम मोदी से घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा को शेयर किया। इस बातचीत का वीडियो सीएम विष्णुदेव साय शेयर किया है।

आईए मिलवाते है आपको पुचका गर्ल से

रायपुर की ईशा पटेल, जिन्हें अब ‘पुचका गर्ल’ के नाम से जाना जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। उन्हें यह मौका अपने यूनीक स्टार्टअप आइडिया की वजह से मिला। PM मोदी ने बैठकर उनका प्रेजेंटेशन सुना और उनकी सराहना भी की। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुद्रा लोन योजना के तहत देशभर के कुछ यूनीक और सफल स्टार्टअप संचालकों से मुलाकात की। इस दौरान रायपुर की ईशा पटेल भी शामिल हुईं, जिन्होंने हाउस ऑफ पुचका नाम से एक गोलगप्पे कैफे शुरू किया है।

6 लाख रुपए सालाना पैकेज की नौकरी छोड़ी

23 वर्षीय ईशा ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है। वह मुंबई की एक कंपनी में 6 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर नौकरी कर रही थीं, लेकिन कॉर्पोरेट जॉब से ऊबकर उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। परिवार और दोस्तों के सपोर्ट के बाद उन्होंने मुद्रा योजना के तहत 6 लाख रुपए का लोन लेकर यह स्टार्टअप शुरू किया।

सीएम साय ने किया वीडियो शेयर

सीएम साय ने इस वीडियो को अपने X अकॉउंट में पोस्ट कर लिखा है कि, आसमान की कोई सीमा नहीं होती है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और “हाउस ऑफ पुचका” की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।

पीएम मोदी बोले- युवाओं बिना गारंटी 33 लाख करोड़ से ज्यादा रुपये के दिए गए लोन

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को 33 लाख करोड़ से ज्यादा बिना गारंटी के दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये योजना देश के लोगों का जीवन बदल रहा है। पीएम ने इस योजना की सफलता की सराहना की और बताया कि ये देश के लोगों की वजह से हुआ है। उन्होंने बताया कि देश में 52 करोड़ लोन दिए गए हैं। मुद्रा योजना मोदी के लिए नहीं है, बल्कि देश के नौजवानो के लिए है। एक लाभार्थी ने बताया कि मुद्रा लोन से अपना बिजनेस सेट-अप करके घर भी खरीदा है। उन्होंने बताया कि जहां पहले उनका सालाना टर्नओवर 12 लाख था, वो अब 50 लाख हो चुका है। उन्होंने पीएम मोदी को इसके लिए थैंक्यू कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular