Wednesday, April 16, 2025
26.2 C
Delhi
Wednesday, April 16, 2025
spot_img
Homeकारोबारऑडिट ब्यूरो और सर्कुलेशन के आंकड़ों के मुताबिक हरिभूमि समाचार पत्र...

ऑडिट ब्यूरो और सर्कुलेशन के आंकड़ों के मुताबिक हरिभूमि समाचार पत्र छत्तीसगढ़ में नंबर वन पर।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार दैनिक हरिभूमि समाचार पत्र की प्रसार संख्या में इजाफा हो रहा है। ऑडिट ब्यूरो और सर्कुलेशन के आंकड़ों के मुताबिक, हरिभूमि छत्तीसगढ़ में नंबर वन है। प्रदेश में हरिभूमि की कुल 3 लाख 73 हजार 361 प्रतियां हैं। वहीं दैनिक भास्कर 2 लाख 59 हजार 835 प्रतियों के साथ दूसरे और पत्रिका 1 लाख 42 हजार 443 प्रतियों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि, 24 मार्च, 2025 को हरिभूमि में प्रकाशित खबर में पत्रिका की प्रसार संख्या हरिभूमि से 2 लाख 44 हजार कम बताई गई थी जबकि पत्रिका की प्रसार संख्या हरिभूमि से 2 लाख 30 हजार 918 प्रतियां कम है।

सत्य…सार्थक…सर्वहित की पत्रकारिता बनी हमारी ताकत, हरिभूमि छत्तीसगढ़ में नंबर वन

दैनिक हरिभूमि ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहराया है। पाठकों के हित में सदैव सार्थक और सत्य की पत्रकारिता करते हुए दैनिक हरिभूमि छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा प्रसारित समाचार पत्र बन गया है। आडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) की जुलाई से दिसंबर, 2024 की रिपोर्ट के अनुसार दैनिक हरिभूमि छत्तीसगढ़ में नंबर वन है। हरिभूमि के रायपुर और बिलासपुर संस्करणों की कुल प्रसार संख्या 3 लाख 74 हजार 902 प्रति है। वहीं, दैनिक भास्कर 2 लाख 61 हजार 641 प्रतियों के साथ दूसरे और पत्रिका 1 लाख 30 हजार 845 प्रतियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा है।

उल्लेखनीय है कि दैनिक हरिभूमि स्थानीय हितों, पाठकों के सुख-दुख और हमेशा सच के साथ रहता आया है। हरिभूमि शहरों के साथ-साथ ग्रामीण पाठकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। कई इलाके ऐसे हैं जहां लोग केवल हरिभूमि ही पढ़ा जाता है। पाठकों द्वारा खास, अलग, विशेष और एक्सक्लूसिव खबरें बेहद पसंद की जाती हैं। पाठकों से मिले प्यार का ही परिणाम है कि हरिभूमि प्रसार संख्या में अपने प्रतिद्वंदी समाचार पत्रों से काफी आगे है।

भास्कर के मुकाबले एक लाख से ज्यादा प्रतियां
जहां दैनिक भास्कर प्रसार संख्या के मामले में हरिभूमि से एक लाख से ज्यादा प्रतियों से पीछे है, वहीं पत्रिका तो करीब ढाई लाख प्रतियां पीछे है। जुलाई से दिसंबर 2024 में हरिभूमि रायपुर और बिलासपुर संस्करण मिलाकर 3 लाख 74 हजार 904 प्रतियों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं भास्कर 2 लाख 61 हजार 641 प्रतियों के साथ काफी पीछे है। पत्रिका हरिभूमि से बहुत ही ज्यादा पीछे है, उसकी प्रसार संख्या 1 लाख 30 हजार 845 ही है। हरिभूमि के मुकाबले पत्रिका करीब 2 लाख 44 हजार 59 प्रतियां कम हैं। रायपुर-बिलासपुर, दोनों संस्करणों में प्रसार ज्यादा ताजा रिपोर्ट में हरिभूमि के रायपुर संस्करण की प्रसार संख्या जहां 2 लाख 40 हजार 474 है, वहीं बिलासपुर संस्करण की प्रसार संख्या 1 लाख 34 हजार 430 है। इसके मुकाबले भास्कर, रायपुर संस्करण की प्रसार संख्या 1 लाख 91 हजार 241 और बिलासपुर की महज 70 हजार 400 है। वहीं, पत्रिका, रायपुर की प्रसार संख्या 92 हजार 894 और बिलासपुर की महज 37 हजार 951 है।

लगातार बढ़ रहा है प्रसार
सोशल मीडिया, डिजिटल और टेलीविजन के दौर में भी समाचार पत्र न केवल पाठकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं बल्कि लगातार बढ़ता प्रसार यह साबित कर रहा है कि लोगों को अभी भी अखबार की खबरें ही प्रमाणिक और भरोसेमंद लगती है। जनवरी से जून 2024 में रायपुर संस्करण की प्रसार संख्या 2 लाख 31 हजार 73 थी जो जुलाई से दिसंबर में बढ़कर 2 लाख 40 हजार 474 हो गई। इस तरह रायपुर संस्करण में 9 हजार 401 प्रतियों का इजाफा हुआ है। इसी तरह बिलासपुर संस्करण जनवरी से जून 2024 में 1 लाख 29 हजार 105 प्रतियों के साथ अग्रणी बना हुआ था। जुलाई से दिसंबर छमाही में बिलासपुर संस्करण की प्रसार संख्या 1 लाख 34 हजार 430 हो गई।

इस तरह बिलासपुर संस्करण में भी 5 हजार 325 प्रतियों का इजाफा हुआ। जनवरी से दिसंबर के बीच देखें तो छत्तीसगढ़ में हरिभूमि की प्रसार संख्या 14 हजार 726 बढ़ गई। यह साबित करता है कि पाठकों के बीच अभी भी विश्वसनीयता के लिहाज से हरिभूमि लगातार लोकप्रिय हो रहा हैं और प्रकाशित खबरों को प्रमाणिक मानते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular