Saturday, April 19, 2025
31.5 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
Homeक्राइमजिले के उतई थाना क्षेत्र में संचालित औद्योगिक इकाईयों में संदिग्ध सात...

जिले के उतई थाना क्षेत्र में संचालित औद्योगिक इकाईयों में संदिग्ध सात बाहरी व्यक्ति को पकड़ा है. पकड़े गए सभी 7 व्यक्ति है असम के निवासी

सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :

दुर्ग19 दिसम्बर : जिले के उतई थाना क्षेत्र में संचालित औद्योगिक इकाईयों में संदिग्ध सात बाहरी व्यक्ति को पकड़ा है. पकड़े गए सभी 7 व्यक्ति असम के निवासी हैं, जो बिना पुलिस को सूचित किए यहां रह रहे थे. पुलिस ने धारा 128 बीएनएस के तहत सभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किया है।

संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई : पाटन एसडीओपी हरिश पाटिल ने बताया कि बुधवार की सुबह उतई थाना क्षेत्र में संचालित प्लाईवुड फैक्ट्री “मारूति सिजनिंग एवं केमिकल वूड्स” और पाण्डेय आरा मिल उतई में बाहर से आये मजदूरों के संबंध में जानकारी मिली. पुलिस ने प्लाईवुड फैक्ट्री और आरा मिल का निरीक्षण किया, जहां प्रवासी मजदूरों से पूछताछ की गई. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सातों प्रवासी मजदूर असम राज्य के कोकराझार जिले के निवासी हैं, जो पुलिस थाने में जानकारी दिए बिना संदिग्ध रूप से रह रहे हैं.

पूछताछ में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सातों संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ धारा 128 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और उन्हें माननीय एसडीएम न्यायालय दुर्ग के समक्ष प्रस्तुत किया : हरिश पाटिल, एसडीओपी पाटन

पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों के नाम पता :

अबुल शेख, उम्र 70 वर्ष, निवासी परताकखटा पार्ट 01, फाकिरग्राम, जिला कोकराझार, असम.
छापियल हक, उम्र 51 वर्ष, निवासी परताकखटा पार्ट 01, डोटोमा, जिला कोकराझार, असम.
हमिदुर रहमान, उम्र 42 वर्ष, निवासी तितलीगुड़ी, जिला कोकराझार, असम.
ईब्राहिम फोकिर, उम्र 29 वर्ष, निवासी हेकाइपारा चंदरापार, जिला कोकराझार, असम.
शाहबुद्दीन शेख, उम्र 42 वर्ष, निवासी दूराहाटी परताकखटा पार्ट 02, जिला कोकराझार, असम.
लोकमान अली, उम्र 23 वर्ष, निवासी लश्करपार दूराहाटी परताकखटा पार्ट 02, जिला कोकराझार, असम.
आलम गिर बादशाह, उम्र 27 वर्ष, निवासी मुसलमान पाट 01, गोसाई गांव, जिला कोकण्टाप, असम.
बाहरी व्यक्तियों की खोजबीन जारी : दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों की खोजबीन की जा रही है. ऐसे लोग अपनी पहचान छिपाकर और पुलिस को जानकारी दिये बिना रह रहे हैं. उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने अभियान चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular