सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :


दुर्ग 20 दिसम्बर/ दुर्ग जिले के एक स्कूली छात्र अवैध मुरम खदान से परिवहन करने वाले अनियंत्रित हाईवा डम्फर की चढ़ा भेंट ।

डम्फर की चपेट में आने से छात्र की हुई मौके पर मौत।
20 दिसम्बर शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारधा के 6 वीं कक्षा में अध्ययनरत 12 वर्षीय छात्र भावेश निषाद पिता खिलावन निषाद निवासी रिंगनी विद्यालय से छुट्टी होनै के बाद शाम करीब 5 बजे अपने घर पहुंचने से पहले ग्राम मोंहदी थाना भिलाई -3 तहसील अहिवारा , ग्राम मुड़पार मुरम खदान से आ रही , जामुल की ओर जा रही मुरम से भरे डम्फर के चपेट आ जाने से हो गई दुखद मौत।


