Sunday, April 20, 2025
37.3 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
Homeक्राइमएण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी एवं थाना प्रभारी जामुल की संयुक्त...

एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी एवं थाना प्रभारी जामुल की संयुक्त टीम ने लेबर कैम्प राम मंदिर के पीछे रावणभाठा जामुल निवासी आरोपी हृदेश यादव को घेराबंदी कर पकड़ा ।

सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :

भिलाई // नवातरिया खेदामारा निवासी महिला प्रार्थिया द्वारा जामुल थाना में लिखित आवेदन प्रस्तुत की थी l मैं घर साफ सफाई का काम करती हूँ जो 15 दिसम्बर के शाम 06:30 बजे सुविधा अस्पताल के आगे गोयल फटाका गोदाम के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मुझे धक्का देकर सायकल से गिराकर मेरा मुंह दबाकर खेत में ले जाकर मेरे साथ गलत काम किया है एवं चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दिया है कि रिपार्ट पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 576/2024 वारा 64 (1) 351(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल पाण्डेय एवं थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

महिला के द्वरा 15 दिसम्बर की शाम रोजमर्रा की तरह हाउसिंग बोर्ड नालंदा स्कूल के पास से काम करके अपने घर ग्राम खेदामारा जामुल जाने के लिए निकली थी, जिसे घर जाते समय जामुल बोगदा पुलिया के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटर सायकल से ठोकर मारकर गिराया, फिर प्रार्थीया के गिर जाने पर सायकल को ठीक कर घर जाते समय ही उसी व्यक्ति के द्वारा दोबारा घटना स्थल सुविधा अस्पताल के आगे गोयल फटाका दुकान के पास पुनः ठोकर मारकर गिराया व प्रार्थिया के मुंह को दबाकर, जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने के उपरांत प्रार्थिया के दोनों कानों की सोने की बॉली, चांदी के पायल लेकर फरार हो गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों से फुटेज एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया गया था ।

इसी दौरान 17 दिसम्बर की शाम 04:30 बजे के आस पास सेक्टर 09 हास्पिटल ग्राऊण्ड, पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग सेक्टर 09 के सामने इसी प्रकार की एक अन्य घटना होने की सूचना सेक्टर 10 निवासी प्रार्थिया से थाना भिलाई नगर में प्राप्त हुयी, जिस पर थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के द्वारा सहायक उप निरीक्षक शमित मिश्रा को प्रार्थिया को साथ ले जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर तस्दीक करने हेतु निदेर्शित किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण करने पर घटना स्थल पीजी कॉलजे ऑफ नसिंक हास्पिटल सेक्टर के सामने सड़क 35 सेक्टर 09 में झाड़ी के पास का होना पता चला। प्रार्थिया से पूछताछ पर उसके द्वारा हास्पिटल सेक्टर में घरेलू झाडू पोछा के काम के उपरांत अपनी सायकल से अपने घर सेक्टर 10 के लिए जाते समय सड़क 35 के पास एकांत में खड़े एक 20-22 साल के व्यक्ति के द्वारा अचानक से सामने आकर उसकी सायकल का हेन्डल पकड़कर, झाड़ियों की तरफ मोड़कर ले जाना और गिराकर अन्दर झाड़ियों में खींचकर वहीं पड़े पत्थर को सिर में पटककर मार देने की धमकी देते हुए गलत काम करने का प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान प्रार्थिया के द्वारा मदद के लिए चिल्लाने पर पास के ही क्वाटर वालों के बाहर आ जाने से छोड़कर भाग जाना बतायी।

घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान पास ही एक सिल्वर कलर की याम्हा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एएल 3962 खड़ी मिली जिसे प्रार्थिया के द्वारा आरोपी का ही होना बताया गया। घटना स्थल के पास आरोपी के दाहिने पैर का एक जुता भी बरामद हुआ। मोटर सायकल के संबंध में तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी के मोटर सायकल का डिटेल निकालने पर वाहन स्वामी का पता एसीसी जामुल का होना पता चला। जिससे उक्त जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा पूर्व से आरोपी की पतासाजी में लगी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

टीम द्वारा आरोपी के संबंध में भिलाई नगर में घटित घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर पता साजी क्रम में वाहन स्वामी के रजिस्ट्रेशन में दिये गये पता व मोबाईल नम्बर के आधार पर एसीसी कॉलोनी जामुल जाकर पता किया गया। जो कि वाहन स्वामी एसीसी जामुल फैक्ट्री में कार्यरत था जो 2022 में रिटायर्ड होकर अपने गृह ग्राम उत्तर प्रदेश चला गया है व मोबाईल नम्बर के संबंध में तस्दीक करने पर यह जानकारी प्राप्त हुयी कि रजिस्ट्रेशन डिटेल में तत्कालीक ओटीपी जनरेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन एजेंट द्वारा अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करा दिया गया था। जिससे संपर्क कर तस्दीक किया गया। आरोपी के संबंध में और अधिक जानकारी न मिल पाने से पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना में प्रयुक्त उक्त वाहन याम्हा क्रमांक सीजी 07 एलए 3962 के संबंध में सायबर प्रहरी व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पतासाजी करने हेतु जानकारी प्रसारित करायी गयी।

टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर वाहन में लगे बैग में साहू सर्विस सेन्टर, नदी रोड पचरिया प्रो. नंद किशोर साहू लिखा होना पाया गया। जिसके आधार पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में टीम रातों-रात साहू सर्विस सेन्टर के संचालक की पतासाजी कर उसके पास पहुँची, जिससे घटना में प्रयुक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन अपने गांव डुमा पथरिया निवासी चेतन साहू नामक व्यक्ति के पास ऐसी वाहन होना बताया गया, तद् उपरांत चेतन साहू संपर्क किया गया। जिसने बताया कि उक्त वाहन को एसीसी जामुल निवासी एल. एन. पाण्डेय से दो वर्ष पूर्व 12000 रू. में खरीदकर उपयोग करना एवं 01 माह पूर्व लेबर कैम्प, राम मंदिर के पीछे, रावण भाठा जामुल निवासी हृदेश यादव नामक व्यक्ति के पास 9000 रु. में स्टाम्प पेपर पर खरीदी बिक्री अनुबंध कर बेच देना बताया।

जिस पर टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर लेबर कैम्प राम मंदिर के पीछे रावणभाठा जामुल निवासी आरोपी हृदेश यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से घटना एवं वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देता रहा किन्तु सत्त एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से उसकी निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात व वाहन खरीदी ब्रिक्री के पेपर बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना जामुल व भिलाई नगर से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायचर यूनिट दुर्ग से प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, पंकज कुमार आरक्षक रिंकू सोनी, राकेश अन्ना, अजय गहलोत, गुनित निर्मलकर, संतोष कुमार, थाना भिलाई नगर से उनि मन्नू लाल यादव, सउनि शमित मिश्रा, थाना जामुल से उनि पुनित राम, सूर्यवंशी, सउनि महफूज खान आरक्षक रूपनारायण बाजपेयी, चेतमान गुरूंग, गंभीर जाट, खोमेश्वर ठाकुर एवं थाना नंदनी नगर से सउनि बनेन्द्र पाण्डेय आरक्षक अजय साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी का नाम एवं पता हृदेश यादव पिता सुरेश यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम मुन्डीया तहसील बिसौली जिला बदांयु उत्तर प्रदेश, वर्तमान पता किराये का मकान लेबर कैम्प, राम मंदिर के पीछे रावणभाठा जामुल भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ ।

दुर्ग पुलिस का आम जनता से अपील है कि यदि वह अपने घरों को किराये पर उपलब्ध कराते है तो किरायेदार की जानकारी स्थानीय पुलिस थानें में दर्ज कराये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular