Sunday, May 18, 2025
35.9 C
Delhi
Sunday, May 18, 2025
spot_img
Homeक्राइमएक संदिग्ध वाहन क्रमांक-सीजी 13 यूजी 8280 कार चालक जामुल निवासी को,...

एक संदिग्ध वाहन क्रमांक-सीजी 13 यूजी 8280 कार चालक जामुल निवासी को, पुलिस का नेम प्लेट, सायरन, ब्लेक फिल्म एवं निली बत्ती लगाकर रायपुर से दुर्ग आ रहे वाहन को घेरा बंदी कर पकड़ा

संदिग्ध वाहन को सिरसा गेट से पीछा कर खुर्सीपार चौक में घेरा बंदी कर पकडा गया.
-वाहन चालक द्वारा बताया गया कि रायपुर एयरपोर्ट से बुकिंग लेकर दुर्ग आ रहा था.
-वाहन मालिक के उपर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खुर्सीपार के सुपुर्द किया गया.
-यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार ऐसे संदिग्ध वाहन को पकड़ कर कार्यवाही की जा रही है.

सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग। जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के मार्ग दर्शन तथा सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना कर वाहन चलाने वाले एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।


शनिवार को यातायात पुलिस दुर्ग को सूचना मिली की एक संदिग्ध वाहन क्रमांक-सीजी 13 यूजी 8280 कार चालक पुलिस का नेम प्लेट, सायरन, ब्लेक फिल्म एवं निली बत्ती लगाकर रायपुर से दुर्ग की ओर आ रहा है जिसे कुम्हारी चौक में रोकने पर कट मारकर आगे निकल गया, ऐसे ही सिरसा गेट चौक एवं डबरापारा चौक पर रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर वाहन चालक जितेन्द्र दुबे, पिता – ललीत कुमार निवासी,शिवपुरी जामुल कट मारते हुए वाहन भगाने का प्रयास कर रहा था तत्पश्चात यातायात पुलिस दुर्ग के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे, हमराह आर. महेश यादव के द्वारा सिरसा गेट से वाहन का पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया।

जिस पर वाहन चालक वाहन को न रोकते हुए भागने का प्रयास कर रहा था जिसपर सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे द्वारा खुर्सीपार चौक में ड्यूटी में तैनात आरक्षक जागेन्द्र साहू को पाइंट देकर चौक में रायपुर से दुर्ग मार्ग ट्राफिक को रोक कर जाम लगाने कहा गया जिस पर वाहन चालक को भागने का जगह न मिलने पर पकडा गया एवं अग्रिम कार्यालय हेतु यातायात मुख्यालय नेहरू नगर लाया गया। वाहन चालक से उक्त वाहन में लाईट एवं सायरन लगाने की वजह पूछने पर बताया गया कि उक्त वाहन मालिक के द्वारा लाईट सायरन लगाया गया है मेरे को रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग बुकिंग के लिए भेजा गया था और डर की वजह से वाहन नहीं रोक रहा था बताया गया।


यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा प्राईवेट वाहन में लाईट सायरन लगाना, ब्लेक फिल्म आदेश की अवहेलना के तहत कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना खुर्सीपार के सुपुर्द किया गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार ऐसे संदिग्ध वाहन चालक के उपर कार्यवाही की जा रही है कुछ दिनों पूर्व सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे द्वारा सेलूद चौक पर भी ऐसे एक वाहन को पकड़ा गया था जो कि जामुल नगर पालिका में भूमिपूजन में शामिल होने आ रहे उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण साव के काफिले में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular