Friday, April 18, 2025
30.5 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeक्राइमरायपुर से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां पर...

रायपुर से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां पर पुलिस ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने वाले जमीन दलाल को लिया है हिरासत में

रायपुर 6 जनवरी 25 / छत्तीसगढ़ के रायपुर से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां पर पुलिस ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने वाले दलाल को हिरासत में लिया है। जमीन दलाल आशीष बाजपेयी ने अपने परिवार के साथ मिलाकर दूसरे की जमीन को बेचकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए थे। जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस में की। वहीं पुलिस ने आशीष बाजपेयी सहित परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जहां के चंगोराभाठा निवासी पीड़ित मयूर निर्मल और विनोद सिंह ठाकुर ने थाने में शिकायत की। उन्होंने बताया कि,  रेखा गोयल की भांठागांव में एक जमीन है। जिसे 13 फरवरी 2023 को भूमि को अपनी जमीन बताकर आशीष बाजपेयी ने पीड़ितों से 82 लाख रुपये ले लिए। इसके साथ ही मुख्य आरोपी की पुत्री सौम्या बाजपेयी ने अपनी भूमि के एवज में 15 लाख, पुत्री तान्या ने 23 लाख रुपये और पत्नी जया ने 10 लाख समेत कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये ऐंठ लिए।

दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचा 

जब बैनामा पंजीयन के लिए टालमटोल करने लगे तब पीड़ितों को शक हुआ और उन्होंने वास्तविक भूमि स्वामी रेखा गोयल से संपर्क किया। रेखा गोयल ने जमीन दलाल आशीष बाजपेयी से किसी प्रकार का इकरार होना नहीं बताया। इसके पहले ही पीड़ितों ने आकाश बाजपाई से जमीन का सौदा होने के बाद भूमि पर विकास कार्य भी शुरू करवाया दिया था। जहां तकरीबन 45 लाख रुपयों का खर्च हुआ। इसके बाद आकाश बाजपेयी ने सौदा किए हुए भूमि को राजेश आहूजा को भी षडयंत्रपूर्वक बेचने का प्रयास किया था। 

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?gdpr=0&us_privacy=1—&gpp_sid=-1&client=ca-pub-5588001932275222&output=html&h=300&adk=2955801895&adf=3471526771&w=360&abgtt=6&lmt=1736149332&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=6372040942&ad_type=text_image&format=360×300&url=https%3A%2F%2Fwww.haribhoomi.com%2Fstate-local%2Fchhattishgarh%2Fnews%2Ffraud-land-broker-arrested-police-raipur-65795&fwr=1&pra=3&rh=288&rw=345&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&dt=1736149332335&bpp=13&bdt=5016&idt=-M&shv=r20241212&mjsv=m202412090101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D631cacf7f2f80f9c%3AT%3D1712572042%3ART%3D1736149330%3AS%3DALNI_MbyVCaVWt6ur4g2OKqPs72zMPcPeA&gpic=UID%3D00000de41a28bdf9%3AT%3D1712572042%3ART%3D1736149330%3AS%3DALNI_MZy-0itsFnMm4ObuErx46h4hogsZw&eo_id_str=ID%3Df57dba2d65d3bea8%3AT%3D1728128718%3ART%3D1736149330%3AS%3DAA-AfjY7tp_8cWzo4MzZtfZon6kN&prev_fmts=0x0%2C300x250%2C360x300%2C360x300&nras=4&correlator=5392671384827&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=2&u_h=720&u_w=360&u_ah=720&u_aw=360&u_cd=24&u_sd=2&dmc=4&adx=0&ady=2969&biw=360&bih=602&scr_x=0&scr_y=11&eid=95348682%2C31089446%2C95347432&oid=2&pvsid=937209188905419&tmod=684935394&uas=0&nvt=1&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C360%2C0%2C360%2C602%2C360%2C602&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDNd&ifi=5&uci=a!5&btvi=3&fsb=1&dtd=535

आरोपी पहले में भी कर चुका है धोखाधड़ी 

पीड़ितों ने आपत्ति करते हुए पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। जहां पूरी जांच के बाद अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बताया कि, इसके पहले भी यह जमीन दलाल धोखाधड़ी करने में सक्रिय रहा है। आरोपी आकाश बाजपेयी के खिलाफ कई शिकायतो में जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular