सी०जी०प्रतिमान न्यूज:
जामुल के मणिकंचन केन्द्र से वेट मशीन की चोरी।
जामुल। नगर पालिका परिषद जामुल के मणिकंचन केन्द्र से वेट मशीन और पाइप चोरी हो गई है। इसकी शिकायत सुपरवाइजर अनिता साहू ने जामुल थाना में की है। जिसकी लागत करीब 5 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है,जाँच जरी है।