Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeक्राइमबीजापुर अंतर्गत हुए ढ्ढश्वष्ठ विस्फोट की घटना में शहीद 08 जवानों एवं...

बीजापुर अंतर्गत हुए ढ्ढश्वष्ठ विस्फोट की घटना में शहीद 08 जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शरीर को 7 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में अंतिम सलामी देकर ससम्मान विदाई दी गई ।

नारायणपुर 9 जनवरी /  03 जनवरी 2025 को नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिलों  की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। 06 जनवरी 2025 को गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान नक्सलियों द्वारा डीआरजी दंतेवाड़ा के एक चारपहिया वाहन को ढ्ढश्वष्ठ ब्लास्ट कर दिया गया था जिसमें डीआरजी दंतेवाड़ा के 8 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा शहीद हो गये थे।

  ढ्ढश्वष्ठ ब्लास्ट में सभी शहीद कि शरीर छिन्नभिन्न हो गये थे।  6 जनवरी 2025 को जिला बीजापुर अंतर्गत हुए ढ्ढश्वष्ठ विस्फोट की घटना में शहीद 08 जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शरीर को 7 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में अंतिम सलामी देकर ससम्मान विदाई दी गई थी ।

विगत तीन दिनों से घटनास्थल के आस पास सुरक्षा बलों एवम गोताखोर टीम के द्वारा गहन सर्चिंग अभियान जारी था कि सर्चिंग के दौरान 08 जनवरी 2025 को  डीआरजी बल को सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर के एक और अवशेष अंबेली नाला में  मिले जिन्हें विधिक कार्यवाही तथा फॉरेंसिक कार्यवाही पूरी करने के पश्चात धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार  कार्यवाही हेतु 09 जनवरी 2025 के परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना स्थल को सुरक्षित रखते हुए, घटना स्थल से समस्त भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular