Saturday, April 19, 2025
30.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
Homeक्राइमजामुल थाना क्षेत्र में गोकुल धाम - कुरूद से कबाड़ी ललित...

जामुल थाना क्षेत्र में गोकुल धाम – कुरूद से कबाड़ी ललित साहू के गोदाम में मारा छापा । गोदाम से पुलिस ने तीन ट्रकों में भरा चोरी का लोहा(स्क्रेप ) किया जप्त …..

भिलाई नगर 16 जून 2024 :- पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर देर रात्रि जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबाड़ी ललित साहू के गोकुल धाम कुरुद गोदाम पर पुलिस ने छापा मारा ललित कबाडी को पुलिस ने तीन ट्रकों में भरा हुआ लोहा जप्त कर लिया है कार्यवाही देर रात्रि की गई ललित कबाड़ी को इस बार इसकी भनक नहीं लग पाई और वह पुलिस के शिकंजे में फंस गया ACCU व जामुल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया पुलिस ने तीन ट्रकों में लाखों रुपए के चोरी के लोहा को जप्त कर ललित कबाड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है बताया जाता है कि लंबे समय के उपरांत कबाड़ी ललित साहू पुलिस के शिकंजा में फंसा है।

पुलिस ने बड़े गोपनीय तरीके से कबाड़ी ललित साहू के ऊपर कार्रवाई की है। पुलिस ने बहुचर्चित ललित कबाड़ी के गोकुल नगर जामुल स्थित गोदाम में अचानक रेड मारी। पुलिस की टीम जैसे ही पहुंची वैसे ही कबाड़ी गोदाम में खलबली मच गई। इस कबाड़ी गोदाम से अवैध रूप से रखा गया भारी मात्रा में भिलाई स्टील प्लांट ,रेलवे एवं अन्य उद्योगों से चोरी किए गए लोहे लोहा एंगल को तीन ट्रकों मे लोड कर गोदाम से बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी

पहली बार पकड़ाया कबाड़ी ललित साहू

ललित कबाड़ी के यहां पुलिस ने कई बार बड़ी रेड मारी। उसके सुपेला और जामुल थाना क्षेत्र के कबाड़ के अड्डे को सील किया, लेकिन ललित कबाड़ी उनकी पकड़ में नहीं आता था। इस बार पुलिस ने इतने चुपचाप तरीके से रेड मारी की उन्हें वहां ललित कबाड़ी भी मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके सामने चोरी की लोहा काटकर उसे कबाड़ में तब्दील किया जा रहा था।

चोरी की गाड़ियों को काटने की मिली थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक किसी ने एसपी दुर्ग से शिकायत की थी कि ललित कबाड़ी चोरी की गाड़ियों को खरीदता है और उन्हें अपने गोदाम में काटकर दूसरे ट्रकों में लोड करके भेज देता है। इसी के चलते पुलिस ने उसके ठिकाने में औचक रेड मारी। रेड के दौरान मौके से तीन ट्रकों में लोड कबाड़ जब्त किया गया। जब्त किए गए कबाड़ की कीमत लाखों में है।

इसी दौरान पुलिस ने दबिश दे दिया अवैध कबाड़ का समान पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने सभी जब्त सामानों की कीमत लाखो रूपए आंकी है। मौके से ललित साहू पकडा गया। आशंका जताई जा रही है कि, की यहां चोरी की लोहा को काटकर कबाड़ बनाया जा रहा था।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देर रात्रि जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कबाड़ी के ठिकाने पर रेड मारा. पुलिस को शिकायत मिली थी कि कबाड़ी अपने गोदाम में चोरी की गाड़ियों को काटकर उन्हें ट्रकों के जरिए दूसरी जगह भेज रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने रेड के बाद मौके से तीन ट्रकों में लोड कबाड़ जब्त किया है. बताया जा रहा है कि जब्त किए गये कबाड़ की कीमत लाखों में है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular