सी. जी. प्रतिमान न्यूज : पन्ना लाल यादव –

दुर्ग 4 मार्च 2025/ सोमवार 3 मार्च को जिले के ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित सरपंच एवं पंच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था ।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले के दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र में सरपंच चुनाव की दुश्मनी निकालने का एक जीता जागता उदाहरण तुरंत देखने को मिला।

दुर्ग विकास खण्ड में नव निर्वाचित सरपंच ग्राम पंचायत जेवरा धनेश नागवंशी के भतीजे भोजु किराना एवं जनरल स्टोर्स प्रोपाईटर देवशरण नागवंशी के दुकान में लोहे की सटर व लकड़ी के लगे दुसरे दरवाजे में निचे से प्लास्टिक के दो बाटल में लाये पेट्रोल को डाल कर आग लगा दिया ।
घटना 3 मार्च सोमवार की देर रात्रि लगभग 12 से 12.30 बजे का बताया जा रहा है।
भोजु किराना एवं जनरल स्टोर्स के दरवाजे के सामने लगी आग की उठते लपटे व धुवें पर पड़ोस की एक महिला की नजर पड़ी जिन्होंने चिल्ला कर इसकी जानकारी दी ।
दुकान के सामने ही देवशरण नागवंशी (भोजु ) का निवास स्थान है। अपने निवास में सो रहे देवशरण नागवंशी को दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने के तुरन्त बाद अपने परिवार एवं आस पास के पड़ोसियों की मदद से अपनी दुकान में लगी आग में पानी डाल कर आग को बुझाने में कामयाब रहे।
आगजनी से दुकान के लकड़ी का काउंटर पुरी तरह से जलकर खाक हो गया व दुकान में रखे अन्य लाखों रुपये की किराना सामान जलने की जानकारी मिली है।
घटना की मौखिक सूचना जेवरा पुलिस चौकी इंचार्ज की दे दी गई है।
पुलिस में 4 मार्च मंगलवार को सुबह दुकान में हुई आगजनी से नुकसान की लिखित जानकारी नुकसानी की आंकलन कर दी जायेगी।
भोजु किराना एवं जनरल स्टोर्स निवास स्थान जो दुकान के आमने सामने है जहां सीसी कैमरा भी लगा हुआ है। सीसी कैमरे के फुटेज निकाने से पता चला कि कोई दो लोग देर रात्रि लगभग 12 बजे के आस पास गली के कुछ दुर में अपनी स्कुटी छोड़ कर पैदल आये और दुकान के लोहे की सटर एवं लकड़ी के दुसरे दरवाजे पर पैट्रोल डालकर आग लगाते दिख रहे है।

सी.जी.प्रतिमान न्यूज को विश्वास्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को दिन में रेकी करते हुए भी देखा गया है ।


