सी. जी. प्रतिमान न्यूज
पन्नालाल यादव –
भिलाई 19 मार्च / दुर्ग जिले के फुलगांव थाना के जेवरा – सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा किये गये ग्राम जेवरा के एक किराना व्यवसायी की दुकान में आगजनी की घटना 3 मार्च 2025 सोमवार के बाद पुनः 15 दिन के अंदर 18 मार्च 2025 मंगलवार को ठीक उसी समय रात्रि 12 बजे के बाद जेवरा- सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक और घृणित कार्य जैसे घटना की हुई पुनरावृति ।

ग्राम सिरसा खुर्द के एक मुर्गीफार्म में लगभग 5 सौ देशी नस्ल के “सोनाली” नामक जिन्दा मुर्गीयों को मुर्गीफार्म के अंदर घुंस कर अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि 12 बजे के बाद लाठी-डण्डों से पीटकर पीटकर मार डाला गया।
जिससे मुर्गीफार्म मालिक का लगभग 2.50 से 3 लाख रुपये लागत की मुर्गी मरने का नुकसान हुआ है।
मुर्गीफार्म संचालक अरविंद सार्वे ने बताया कि इस देशी नस्ल की मुर्गियाँ “सोनाली” को होली त्योहार में बिक्री के लिए तैयार किया गया था, लेकिन इन मुर्गीयों का होली त्योहार में सही दाम नहीं मिलने के कारण इतने ज्यादा मात्रा में बच गया था । जिसे रोज थोड़ा थोड़ा मार्केट की मांग के अनुसार बेचा जा रहा था।

उल्लेखनीय है कि ग्राम जेवरा के एक किराना व्यवसायी की दुकान के मेन दरवाजा लोहे की सटर के निचे एवं दुकान के दुसरा निकासी द्वार पर इस बीच घृणित घटना से ठीक 15 दिन पहले 3 मार्च 2025 दिन सोमवार को 12 बजे रात्रि के बाद शरारती तत्वों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिये थे।

सिरसा खुर्द बाजार चौक निवासी अरविन्द सार्वे की मुर्गीफार्म के संचालक गण रात्रि में मुर्गियों को दाना पानी देकर 18 मार्च मंगलवार की रात्रि लगभग 11 – 12 बजे के बाद अपने घर सोने चला गया।
सबेरे घटना की जानकारी पुनः मुर्गियों को दाना पानी देने मुर्गी फार्म गये तब संचालक को पता चला।
फार्म संचालक अरविंद सार्वे ने स्थानीय पुलिस चौकी में मौखिक सूचना सबेरे 10 बजे दी। जानकारी मिलने के बाद जेवरा -सिरसा पुलिस चौकी जाँच में जुट गये । बाद में शाम को प्रार्थीय ने पुलिस में अपने मुर्गीफार्म में हुई घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
शक के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया है , जिससे इस अपराध में शामिल और अन्य लोगों की जानकारी व पुछताछ कर रहे हैं।
18 मार्च मंगलवार बिते रात्रि को हुए ग्राम सिरसा खुर्द में मुर्गीफार्म में घुस कर लगभग 5 सौ नग देशी नस्ल की मुर्गियाँ को लाठी -डण्डों से पीटकर पीटकर मारने की घृणित कार्य की घटना एवं 15 दिन पूर्व 3 मार्च सोमवार को ग्राम जेवरा के किराना व्यवसायी की दुकान में की गई आगजनी की घटना को याद कर क्षेत्र के लोगों में अंजाना सा भय व्याप्त है।

