सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
नारायणपुर 28 मार्च / अबूझमाड़ के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हुआ। ग्राम कुतुल और बेड़माकोटी के बीच एक प्रेशर IED की चपेट में आने से बस्तर फाइटर के एक जवान घायल हो गया। यह विस्फोट उस समय हुआ जब सुरक्षा बल इलाके में गश्त कर रहे थे। घायल जवान को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

अबूझमाड़ क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है, जहां सुरक्षाबलों को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

