Monday, May 19, 2025
30.1 C
Delhi
Monday, May 19, 2025
spot_img
Homeक्राइमभिलाई नगर /21 जून गृहमंत्री विजय शर्मा शहर में मौजूद दिनदहाड़े सारेआम...

भिलाई नगर /21 जून गृहमंत्री विजय शर्मा शहर में मौजूद दिनदहाड़े सारेआम शारदापारा क्षेत्र में सुबह-सुबह गोली चलने की वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैला हुआ है सूचना पर चौकस छावनी पुलिस तत्काल इलाके में पहुंची और एक युवक को तलवार और रिवाल्वर के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है घटना शारदापारा क्षेत्र के केम्प दो मिलन चौक के समीप की बताई जाती है ,भिलाई में सुबह-सुबह कांड.. लोगों ने बताया दो लड़कों को दौड़ा रहे थे हथियार बंद लोग.. चली गोली.. केम्प में भय का माहौल.. मौके पर पहुंची पुलिस .. पुरानी रंजिश से जोड़ा गया मामला …

छावनी थाना क्षेत्र में केम्प 2 के मिलन चौक पर आज सुबह साढ़े 9 से पौने 10 बजे के आसपास रिवाल्वर से हुई फायरिंग में हत्या के मामले में जेल से छूटा नाबालिग आरोपी बाल-बाल बच गया। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी फायरिंग होने से इंकार कर रहे हैं। लेकिन नकाबपोश आरोपी ने जिस नाबालिग को रिवाल्वर तानकर निशाने पर लिया था, उसके मामा ने फायरिंग की आवाज सुनने का दावा किया है। घटना के बाद इस ताजा मामले का तार इसी साल जनवरी में हुई शिवम साव हत्याकांड से जुड़े होने की चर्चा चल पड़ी है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर रिवाल्वर व तलवार जप्त कर लिया है।

दरअसल नकाबपोश शख्स द्वारा जिस नाबालिग को टार्गेट बनाकर रिवाल्वर से फायरिंग किए जाने का दावा किया जा रहा है वह बीते 21 जनवरी 2024 को हुई शिवम साव हत्याकांड का एक आरोपी है। इस नाबालिग आरोपी को आज पेशी में न्यायालय जाना था। इसके लिए अपने दोस्त करण के साथ कुछ पैसे लेने अपने मामा साबिर खान के घर जा रहा था। तभी पीछे से चार नकाबपोश उन पर हमला करने दौड़ पड़े। भनक लगते ही नाबालिग और उसका दोस्त दौड़ते हुए भागने लगे। इसी दौरान एक नकाबपोश ने रिवाल्वर से फायरिंग कर दिया। गोली किसी को भी नहीं लगी और निशाने में लिए दोनों युवक बचकर भाग निकलने में कामयाब हो गए।

सूचना पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल व थाना प्रभारी उप निरीक्षक चेतन चन्द्राकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर सीएसपी ने कहा कि एक नकाबपोश रिवाल्वर ताने नाबालिग को दौड़ा रहा है। फुटेज में गोली चलने का सबूत नजर नहीं आ रहा है। जांच के बाद वास्तविकता सामने आ जाएगी। इधर शिवम साव हत्याकांड के जेल से छूटे नाबालिग आरोपी के मामा साबिर खान का कहना है कि चार नकाबपोश युवकों ने उनके भांजे और उसके दोस्त करण को दौड़ाया। इस दौरान एक नकाबपोश ने रिवाल्वर से फायरिंग किया और बाकी तीन तलवार व चाकू लेकर दौड़ रहे थे।

गौरतलब रहे कि बीते 21 जनवरी की रात को शारदा पारा इलाके में टेंट हाउस की गाड़ी बैक करते समय ठोकर लगने से उपजे विवाद पर 12 वीं के छात्र शिवम साव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मिलन चौक निवासी चंद्रेश प्रधान, सुमित चौहान, अनिकेत चौहान व राहुल प्रजापति सहित एक नाबालिग की गिरफ्तारी हुई थी। हाल ही में नाबालिग आरोपी जेल से छूटकर आया है। आज उस पर हमला हुआ। इस हमले को शिवम साव हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल छावनी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस पूरे मामले को इसी क्षेत्र में हुए जनवरी के समय शिवम हत्याकांड के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है पुरानी रंजिश के मामले में यह बताया गया कि अनीश पेशी के लिए जाने वाला था जिसमें वह अपने मां से पैसा लेने जा रहा था की इसी दौरान उसके पीछे चार से पांच लड़के पड़ जाते हैं बताया यह जा रहा है कि अनीश इस मामले में अंदर था जो शिवम हत्याकांड वाले केस से जुड़ा था इस पूरे मामले के बाद घटनास्थल पर आसपास के निवासियों की भीड़ लग गई लोगों का कहना है कि कैंप क्षेत्र में डर का माहौल है और स्थितियां धीरे-धीरे बाद से बदतर होते जा रही हैं

इस पूरे मामले पर जोन अध्यक्ष जालंधर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजीश से जुड़ा मामला जिसमें इससे पूर्व भी इस तरह की घटना देखने को मिल चुकी है इसी में यह भी जानकारी प्राप्त हुई की जिस युवक के ऊपर गोली चलाई गई उनके घर की किसी महिला पर तलवार से भी वार किया गया है यह बताया जा रहा है कि उन्हें अभी अस्पताल ले जाया गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular