बालोद 10 अप्रैल / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शराब के नशे में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को खेरुद गांव के तांदुला नदी में रेत के नीचे’ दफन कर दिया। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम यशवंत नेताम था। वह ग्राम डेंगरापार का रहने वाला था। वहीं यशवंत के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने 6 अप्रैल को गुंडरदेही थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने तीन संदेही युवकों कों हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने तीनों संदेही युवकों के निशानदेही पर घटनास्थल पहुंचकर शव को नदी से खोदकर बाहर निकाला।

चारों दोस्त गए थे तांदुला नदी पर पार्टी करने
बताया जा रहा है कि, 6 अप्रैल को यशवंत और उसके तीन दोस्त मनीष, साहिल और ईमन सिकोसा शराब दुकान से खरीद कर तांदुला नदी पर पार्टी करने चले गए। वहीं चारों दोस्त पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान यशवंत और तीनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, तीनों दोस्तों ने मिलकर यशवंत नेताम की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को खेरुद गांव के तांदुला नदी में रेत के नीचे दफन कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

