
रायपुर / सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश रमेश यदु ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मोहन नगर थाना दुर्ग छत्तीसगढ़ अंतर्गत छ: साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या कर दी गई है।उक्त पीड़ित परिवार एवं सम्पूर्ण समाज में आक्रोश व्याप्त है क्योंकि जिस व्यक्ति को उक्त केश में संलिप्ता शंका के आधार पर पुलिस पकड़ा है मृतका की सगा चाचा है।

परिवार वालों का कहना है कि यह संभव नहीं है। बच्ची की लाश किसी गाडी में मिली है। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष जांच किया जाना उचित है। उक्त मुद्दे की मांग को लेकर सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से अध्यक्ष रमेश यदु के नेतृत्व में देश के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री व प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर इस घटना की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की सी बी आई या न्यायिक जांच करा कर दोषी व्यक्ति को फाँसी की सजा दी जाये । साथ ही साथ शासन से पीड़ित परिवार को 50लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान किये जाने की मांग किये है।


