कांकेर 12 अप्रैल / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में लोन दिलाने के नाम पर 3 करोड़ 72 लाख की ठगी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फर्जी कंपनी के ये एजेंट लोगों के घर पहुंचते थे और उन्हें सस्ते दरों में विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने का झांसा देते। लोन की आधी राशि ये खुद रख लेते और कहते कि, लोन हम पटायेंगे। ऐसे ही आरोपियों ने 28 लोगों से 3 करोड़ 72 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

प्रार्थी मनोज सिन्हा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, आरवी कम्पनी अंबिकापुर तथा स्पर्श एडवाइजर्स प्राईवेट लिमिटेड रायपुर के फाउंडर अभय गुप्ता, रागीव हुसैन, मनोज प्रधान, सुरेन्द्र करीहम ने मुझसे संपर्क कर आय से अधिक लोन दिलाने का झांसा दिया। उन्होने कहा कि, लोन की 50 प्रतिशत रकम हम रखेंगे और पूरे लोन की किस्त हम पटाएंगे। जिसके बाद लालच में मैं आ गया और मेरे नाम से फरवरी 2024 को 22 लाख 98 हजार 383 रुपए लोन स्वीकृत हुआ। जिसमें से आधी रकम 13 लाख 75 हजार रुपए कंपनी के एजेंटों ने रख लिया। मेरे द्वारा लिए गए लोन की जब किस्त नहीं भरी गई तब मुझे ठगी की जानकारी हुई। इन सभी ने ऐसे ही और भी लोगों से 3 करोड़ 72 लाख 50 हजार 327 रुपए की ठगी की है।

पुलिस ने किया केस दर्ज
प्रार्थी मनोज सिन्हा की शिकायत पर पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया और उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। इनमें से कुछ आरोपी अन्य जगह हुई ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए जा चुके हैं जो वर्तमान में वहां के जेल में हैं। कंपनी के एजेंटों ने जिन बैंकों से लोन लिया उनसे उनका टाईअप था, जिसमें एसडीएफसी, आईसीआईसीआई, बंधन, एक्सिस, आईडीएफसी, यश, कोटक, बैंक आफ बड़ौदा के अलावा प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियां आदित्य बिड़ला, चोला मंडलम, बजाज आदि है।
टीआई ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर टीआई मनीष नागर ने बताया कि, अब तक लोन के नाम पर 28 लोगों से कुल 3.72 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। पीड़ितों और ठगी की रकम बढ़ सकती है। इस मामले से जुड़े आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

