Wednesday, April 23, 2025
30.1 C
Delhi
Wednesday, April 23, 2025
spot_img
Homeक्राइमभिलाई के वैशाली नगर स्थित कैनरा बैंक शाखा में म्युल अकाउंट्स के...

भिलाई के वैशाली नगर स्थित कैनरा बैंक शाखा में म्युल अकाउंट्स के जरिए किए गए एक बड़े साइबर फ्रॉड का हुआ पर्दाफाश।

सी.जी.प्रतिमान न्यूज़ 21 अप्रैल / भिलाई के वैशालीनगर स्थित कैनरा बैंक शाखा में म्युल अकाउंट्स (फर्जी लेन-देन से जुड़े बैंक खाते) के जरिए किए गए एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है। बैंक की इंटरनल ऑडिट में खुलासा हुआ है कि 111 खातों के माध्यम से कुल 87.60 करोड़ रुपये का संदेहास्पद ट्रांजेक्शन किया गया है, जिससे बैंक और प्रशासन में हलचल मच गई है।

बैंक मैनेजर की तत्परता से 22 लाख रुपये की राशि समय रहते फ्रीज कर दी गई, लेकिन शेष रकम पहले ही संबंधित खातों से निकाल ली गई है। इस घोटाले को गंभीरता से लेते हुए कैनरा बैंक प्रबंधन ने वैशालीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

प्राथमिक छानबीन में यह आशंका जताई जा रही है कि इन बैंक खातों का प्रयोग ऑनलाइन सट्टा, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य साइबर अपराधों के लिए किया गया है। इसके साथ ही खाताधारकों की पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं ये अकाउंट्स फर्जी डॉक्युमेंट्स के जरिए तो नहीं खोले गए।

बैंकिंग अधिकारियों और साइबर विशेषज्ञों की एक संयुक्त टीम अब इन खातों से जुड़े प्रत्येक लेनदेन और ट्रांजेक्शन ट्रेल की बारीकी से जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए साइबर क्राइम सेल और बैंकिंग रेगुलेटरी एजेंसियों को भी इस बारे में सतर्क कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular