कोरबा 21 अप्रैल / छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र में रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है। इस दौरान जमीन ऑनलाइन कराने के नाम पर पटवारी ने किसान से रिश्वत की मांग की थी। यह पूरी घटना पसान थाना के अंतर्गत दुल्लापुर की है। बता दें कि रिश्वतखोर सुल्तान सिंह बंजारे को ईओडब्लू कि टीम ने योजना बना कर रंगे हाथों पकड़ा है। किसान से कुल 10,000 रूपए की रिश्वत पटवारी ने मांगी थी।
कोरबा क्षेत्र में रिश्वतखोर पटवारी को ईओडब्लू कि टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है।

घूसखोर पटवारियों पर ACB का शिकंजा
वहीं 4 अप्रैल शुक्रवार को बलरामपुर में एसीबी ने दो पटवारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। बलरामपुर जिले में पटवारी ने युवक से सीमांकन के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी। वहीं अंबिकापुर में भी एक पटवारी ने नामांतरण और ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी।

मिली जानकारी के अनुसार, राजेश पटेल परसडीहा जनपद पंचायत वाड्रफनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज ने अपने निजी भूमि के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। राजस्व हल्का पटवारी हेमंत कुजूर ने इसके लिए राजेश पटेल से पैसों की मांग की। पटवारी ने राजेश पटेल से 2 हजार रुपये एडवांस भी लिया।
