Monday, April 28, 2025
38.3 C
Delhi
Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeक्राइमबेमेतरा जिले के कण्डरका पुलिस चौकी अंतर्गत हसदा गाँव मे मुख्य मार्ग...

बेमेतरा जिले के कण्डरका पुलिस चौकी अंतर्गत हसदा गाँव मे मुख्य मार्ग पर शनिवार एक भीषण घटित हुई सड़क दुर्घटना

धमधा 26अप्रैल / बेमेतरा जिले के कण्डरका पुलिस चौकी अंतर्गत हसदा गाँव मे मुख्य मार्ग पर शनिवार एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। जिसमें महज एक हफ्ते पूर्व के नवविवाहित जोड़ा के रूप में 25 वर्षीय पति समीर जोशी, निवास- धमधा एवं मृतका पत्नी 20 वर्षीय योगेश्वरी पिता सन्तोष हरदी गाँव निवासी की तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बेहद दर्दनाक रूप से दोनों की मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद गाँव सहित क्षेत्र में अफरातफरी का हालात देखने को मिला। वही सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने इस मामले में पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम भेजकर आवश्यक कार्यवाही तेज कर दी है।

पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक मामला ब्लॉक मुख्यालय बेरला से मात्र 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम हसदा का है। जहां पर दोपहर 01 बजे के करीब यह दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें मृतक समीर जोशी अपने ससुराल गाँव हरदी से नवविवाहित पत्नी योगेश्वरी को लेकर बेरला के रास्ते अपने निवास नगर धमधा की ओर जा रहा था, तभी हसदा के समीप पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसकी चपेट में आने से लड़के की मौके पर मौत हो गयी जबकि गम्भीर रूप से घायल योगेश्वरी की मौत बेरला अस्पताल जाते रास्ते मे ही हो गयी। इस हादसे के बाद दोनों नवदम्पति के मायके व ससुराल स्थित गाँव मे मातम की स्थिति छा गयी। वहीं परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि 08 दिन पूर्व शानदार भव्य शादी की गई। वही खुशी कर बीच इस दुखद हादसे में अल्पायु में दोनों की मौत से दोनों परिजनो के बीच शोक की लहर है।वही शोकाकुल हालत में दोनों का अंतिम संस्कार धमधा में किया जाएगा।

●मृतक नवदम्पत्ति की 08 दिन पूर्व हुई थी धूमधाम से शादी●
जानकारी के अनुसार दोनों युवा दम्पत्ति की शादी करीब 08 दिन पूर्व बड़े ही धूमधाम के साथ कि गई थी। जिसमे दूल्हा बना मृतक समीर धमधा के डीहपारा स्थित घर से बारात लेकर दुल्हन के गाँव हरदी(बेरला) पहुंचा था, जहां शादी के बाद रीति रिवाज व परम्परा के अनुसार दुल्हन के मायका आने पर दूल्हा द्वारा हरदी से धमधा जा रहे थे, तभी यह भयानक हादसा हो गया।

●एएसआई ने बताया हादसा काफी भयानक●
इस सम्बंध में पुलिस चौकी कण्डरका में पदस्थ एएसआई दुर्गाप्रसाद देशलहरे ने बताया कि यह हादसा काफी भयानक था, नव दम्पत्ति जोड़े में से लड़के की मौत घटनास्थल पर हो चुकी थी, जबकि लड़की की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। जिसे चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार साहू के निर्देश पर गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहाँ पर डॉक्टरों ने दोनों को मृतव घोषित कर दिया। इसके साथ ही पीएम पश्चात दोनों के शव को परिजनों को सौंपकर जांच-तफ्तीश के साथ आरोपी हाइवा चालक व सम्बंधित के खिलाफ कण्डरका पुलिस द्वारा जरूरी कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular