Monday, April 28, 2025
38.1 C
Delhi
Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeक्राइमदुर्ग में पुरानी रंजिश ने ली हिंसक मोड़ : शराब के...

दुर्ग में पुरानी रंजिश ने ली हिंसक मोड़ : शराब के लिए पैसा देने से किया इनकार तो युवक को डंडे-रॉड से पीटा, पुलिस ने 7 आरोपीयों को किया गिरफ्तार।

दुर्ग 27 अप्रैल / हरिनगर कातुल बोर्ड दुर्ग निवासी नीरज कुमार सिंह 25 अप्रैल की रात करीब 8 बजे अपने घर के पास गली में टहल रहा था। तभी प्रशांत साहू अपने साथियों जयदीप साहू, विशाल वर्मा, प्रिंस बकला, पीयुष पाण्डेय और दो नाबालिगों के साथ वहां पहुचे। आते ही पुराने रामनवमी के समय हुए झगड़े को लेकर बहस शुरू हो गई। नीरज ने पुराने विवाद को भूलने की बात कही, लेकिन प्रशांत ने शराब पार्टी के लिए पैसे मांगे। नीरज ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया, तो मामला बढ़ गया।

देखते ही देखते सभी आरोपियों ने अपने पास रखे डंडे और रॉड निकाल लिए और नीरज पर टूट पड़े। मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि नीरज बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। चींख-पुकार सुनकर घरवाले दौड़कर मौके पर पहुंचे और नीरज को फौरन अस्पताल ले जाया गया।

इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर काफी नाराज़गी है और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 27 अप्रैल को सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार हुए आरोपियों में ये नाम शामिल हैं:

प्रशांत कुमार साहू (18 वर्ष), निवासी हरि नगर, मोहन नगर

विशाल वर्मा (20 वर्ष), निवासी प्रथम वाहिनी, छसबल, मोहन नगर

जयदीप कुमार साहू (20 वर्ष), निवासी प्रथम वाहिनी, छसबल, मोहन नगर

पीयुष पाण्डेय (18 वर्ष), निवासी आशा नगर, मोहन नगर

प्रिंस बकला (18 वर्ष), निवासी प्रथम वाहिनी, छसबल, मोहन नगर

और दो नाबालिग आरोपी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular