Monday, May 26, 2025
27.1 C
Delhi
Monday, May 26, 2025
spot_img
Homeक्राइमसक्ती जिले में ACB ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी...

सक्ती जिले में ACB ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार । पटवारी ने रिकॉर्ड दुरुस्त के नाम पर किसान से रिश्वत मांगी थी

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में ACB ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी ने रिकॉर्ड दुरुस्त के नाम पर किसान से रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद किसान रामशरण कश्यप ने इसकी शिकायत ACB से कर दी। जिसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पटवारी पवन सिंह हसौद तहसील क्षेत्र के कैथा गांव के प्रभार में पदस्थ था।

सुरजपुर में पटवारी रिश्वत लेते पकड़ाया

बीते दिनों सुरजपुर जिले में पटवारी को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस मामले पर डुमरिया गांव के पटवारी भानु सोनी के उपर कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि इस मामले पर एसीबी की टीम कार्यवाही में जुट गई है। पटवारी को चौहद्दी और नामांतरण के कार्य में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है।

10 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल और बाबू गिरफ्तार

वहीं सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में एसीबी की टीम ने छापा मारा है। यहां भी 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल केपी पांडेय और बाबु को गिरफ्तार किया गया है। बता दें की अस्पताल के स्टाफ से टीए बिल पास करने के एवज में घूसखोर लेखापाल और बाबू ने रिश्वत मांगी थी। इस मामले पर अस्पताल स्टाफ की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular