Saturday, May 17, 2025
36.5 C
Delhi
Saturday, May 17, 2025
spot_img
Homeक्राइमदो समुह आपस में हिंसक झड़प , ये विवाद घर के सामने...

दो समुह आपस में हिंसक झड़प , ये विवाद घर के सामने कचरा फेंकने को लेकर हुआ, मामला जामुल क्षेत्र के कैलाश नगर का है.

भिलाई :जामुल 16 मई / सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो समुह आपस में हिंसक झड़प करते दिखाई दे रहे हैं.ये विवाद घर के सामने कचरा फेंकने को लेकर हुआ था।मामला जामुल क्षेत्र के कैलाश नगर का है.

बता दे कि दो लोगों के बीच कचरा फेकने को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और दो महिलाओं के झगड़े में पुरुष भी शामिल हो गए। एक महिला आरी लेकर पडोसी को दौड़ा रही है और उसी से मार भी रही है। स्थानीय लोगो ने बीच बचाव कर महिला से आरी छीना।वही महिला ने दूसरी महिला की पटक पटक कर लात घूसों से पिटाई कर दी.इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं.जामुल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।


फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की जांच जामुल पुलिस कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular