जामुल । सार्वजनिक माता शीतला मंदिर संचालक तुलसी राम निर्मलकर ने बताया कि 23 जून रविवार को रात में चोरी होने की जानकारी मंदिर सेवादार भागवत देशमुख, तीरथ निषाद ने सुबह 24 जून को सोमवार को मंदिर प्रांगण खोलने पर मिली ।
मंदिर संचालक ने बताया कि अंदर मुख्य दरवाजे व उसके ठीक सामने का सीसी टीवी कैमरे का तार काट कर चोरी करने को अंजाम दिया । चोर स्टोर रुम दरवाजे के ताला को तोड़ कर फिर अंदर में रखे दानपेटी का ताला तोड़ा व उसमे रखे सारे दान की नगदी रुपए निकाल कर ले गए ।
चोरी करने वालों में मंदिर में चोरी करने से पहले अन्य सीसी टीवी कैमरे में 3 लोगों का फुटेज मिला, जिसमे से 2 लोगों की अमन और शिवा ठाकुर की पहचान हो गई जो जामुल के ही निवासी है ।
सार्वजनिक माता शीतला मंदिर समिति संरक्षक मन्नु लाल यादव, विकास यादव, मनोज निर्मलकर, रमेश देवांगन, लक्ष्मण साहू एवं
मंदिर संचालक तुलसी राम निर्मलकर ने इसकी जानकारी आवेदन देकर स्थानीय जामुल थाना को दी गई। पुलिस जाँच जारी है।
Our Visitor
0
3
3
6
6
6
Views Today : 189
Total views : 44977