जामुल 1अगस्त / एसीसी सीमेंट वर्कस “अडानी “जामुल में एक बड़ा हादसा सामने में आया है ,जहां ठेकेदार पाल इंटरप्राईजेस के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी मो0 आबिद जो कि प्रथम पाली में कंपनी अंदर कार्यरत था। मेंटेनेंस ऑफिस में सुबह 8 से 9 बजे के बीच हाई वोल्ट बिजली के करेंट के सम्पर्क में आ जाने जलने से उसकी मौत हो गई है । मो0आबिद खान पिता मो0 सईफुद्दीन लगभग 35 वर्षीय जो लगभग 10 साल से यहां कार्य कर रहा था जो जामुल बस्ती वार्ड नं 2 निवासी है। उसके पत्नी, बुजुर्ग पिता एवं 3 वर्ष लड़की व एक लड़का 1.5 वर्ष का है। अडानी एसीसी एक प्रतिष्ठित समूह है ।
लगभग 3 माह पूर्व भी यहीं एक डिपार्टमेन इंचार्ज राजिव नगर निवासी इंजनियर बाला राजू के साथ सुबेरे 8 से 9 बजे के बीच बड़ा हादसा हुआ।

एक बड़े उद्योग समूह की कम्पनी मे इस प्रकार की घटना का होना कहीं ना कहीं श्रम कानून एवं सुरक्षा नियमो की अवहेलना को दर्शाता हैं।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मो0आबिद का शरीर इतना जल गया था कि शरीर से बदबू भी आ रही थी।

कम्पनी प्रबन्धन प्लांट के अंदर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाये है। और तो और सी सी टीवी कैमरा आदि जैसे स्ट्युमेन्ट जगह – जगह क्यों नही लगाए है।
समाचार लिखे जाने तक:
फिलहाल कर्मचारी समूह व मृतक के परिवार एवं कम्पनी प्रबन्धन के जवाबदार आधिकारी के बीच उचित मुआवजे की मांग पर सहमति नहीं बन पाई है।
निम्न मुआवजा की मांग :-
कर्मचारी समूह व मृतक के परिजन कम्पनी से मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये व परिवार के एक आश्रित को कम्पनी में पर्मानेंट नौकरी देने एवं मृतक के दोनों बच्चों की पढाई का खर्च मांग कर रहे है।
ज्ञात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार :
कम्पनी मे दुर्घटना में मृतक मो0 आबिद का शव को पंचनामा कर जामुल पुलिस उचित जाँच कर शव को पोष्टमार्डम कराने हेतु शासकीय चिकित्सालय ले गया है।
लेकिन मृतक के परिजन पोष्टमार्डम नहीं है कराये जाने पर अभी तक अड़े हुए हैं जब तक उन्हें उचित मुआवजा कम्पनी प्रबन्धन व प्रशासन जब तक न दे।

