Sunday, May 18, 2025
43.7 C
Delhi
Sunday, May 18, 2025
spot_img
Homeक्राइमकिसान को ट्रक ने रौंदा..... गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क...

किसान को ट्रक ने रौंदा….. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर किया चक्का जाम, समझाईस पर माने !

लिटिया सेमरिया चौकी क्षेत्र के ग्राम हिर्री की घटना

दुर्ग 11 अगस्त / अपने खेत से वापस पैदल घर लौट रहे किसान को ट्रक ने रौंद दिया। रविवार की सुबह वह अपने खेत घूमने के लिए गया था।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर करीबन 3 घंटे तक जाम लगा दिया और मुआवजा की मांग और नारेबाजी करते हुए ड्राईवर पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें शांत करवाया।


इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने बताया कि ग्राम हिर्री निवासी बोधन विश्वकर्मा (45) रविवार की सुबह अपने खेत में घूमने के लिए गया था। खेत घूमकर सुबह करीब साढ़े छह बजे वापस लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बोधन विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई।
घटना के ग्रामीण एकजुट हो गए और चक्काजाम कर दिया।
आरोपित ट्रक चालक रतन लाल पटेल निवासी कांधाटोला जिला कबीरधाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular