Tuesday, May 6, 2025
28.1 C
Delhi
Tuesday, May 6, 2025
spot_img
Homeक्राइमपुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर मोडिफाई सायलेंसर एवं यातायात...

पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर मोडिफाई सायलेंसर एवं यातायात नियमों का पालन ना करने वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही।

– पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर मोडिफाई सायलेंसर एवं यातायात नियमों का पालन ना करने वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
– यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सेक्टर एरिया में यातायात नियमों का उलंघन करते 10 मोडिफाई सायलेसर वाहनों पर की गई कार्यवाही
– इसी प्रकार नेशनल हाइवे मे लापरवाही पूर्वक वाहन चालाते ऑटो चालक पर 2800 रुपये चालान किया गया
– जप्त वाहन का सायलेंसर निकालकर की गई कार्यवाही 
   दुर्ग। पुलिस अधीक्षक, दुर्ग  जितेन्द्र शुक्ला के दिये गये निर्देश के पालन में एवं सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के अंतर्गत मोडिफाई सायलेंसर का उपयोग करने वाले एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालको के उपर अभियान कार्यवाही की गई।


     यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यातायात जोन सिविक सेन्टर भिलाई के द्वारा सेक्टर एरिया मे मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर लापरवाही पूरक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई जिसमें कुल 10 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए मोडिफाई सायलेंसर को कार्यवाही स्थल पर निकालकर जप्त किया गया और ऐसे वाहन चालको को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाईस दी गई।

       साथ ही नेशनल हाईवे में एक ऑटो के द्वारा लापरवाही पूर्वक ऑटो चालाते पाये जाने पर 2800 रुपए चालान किया गया।
 अपील – यातायात पुलिस दुर्ग समस्त परिजन से अपील  करती है कि वे अपने बच्चो का ध्यान रखे और उन्हें समझाईस दे कि वाहन में मोडिफाई सायलेंसर न लगाये, लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार वाहन चालन कर न करे एवं बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाये और नियंत्रित गति में वाहन चलाये।

Previous article
कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही महिला डॉक्टर से दरिंदगी पूर्वक मारपीट कर हत्या करने एवं विरोध प्रदर्शन में बैठे जूनियर डॉक्टर्स के साथ असामाजिक तत्वों की भीड़ के द्वारा जबरदस्त मारपीट एवं अस्पताल में बुरी तरह से तोड़ फोड़ कर दहशत फैलाने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा 17 अगस्त शनिवार को राष्ट्रव्यापी सामान्य चिकित्सा सेवा जैसे प्राइवेट क्लिनिक व ओपीडी सेवा, ऑपरेशन्स, डायग्नोस्टिक संस्थान आदि बंद रखने  तथा धरना प्रदर्शन का आव्हान किया गया है। जिसके तहत शुक्रवार को दुर्ग व भिलाई आईएमए शाखा के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर दुर्ग भिलाई मे इस हड़ताल को सफल बनाने का लिया गया निर्णय ।
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular