Thursday, April 17, 2025
37.6 C
Delhi
Thursday, April 17, 2025
spot_img
Homeक्राइमछत्तीसगढ़ में शराब का पिलाने का धंधा इस कदर बेलगाम हो चला...

छत्तीसगढ़ में शराब का पिलाने का धंधा इस कदर बेलगाम हो चला है कि, अब लड़कियों को मुफ्त शराब ऑफर …………..गृह मंत्री के आदेश पर पुलिस ने कार्यवाही

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में शराब का पिलाने का धंधा इस कदर बेलगाम हो चला है कि, अब लड़कियों को मुफ्त शराब ऑफर किया जाने लगा है। इसका प्रचार भी सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है। बिलासपुर के दो बार संचालकों ने हद ही कर दी है। बार में लड़कों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से लड़कियों और कपल को न सिर्फ एंट्री फ्री दे रहे हैं बल्कि उनको चाहे जितनी मुफ्त शराब भी आफर कर रहे हैं। इस बात की शिकायत गृहमंत्री विजय शर्मा तक पहुंचने पर उन्होंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया, तब जाकर पुलिस ने दो बारों के खिलाफ FIR दर्ज की है।


लड़कियों को मुफ्त में चाहे जितनी शराब पीने का ऑफर
तंत्रा और ओमिगोस बार ने चलाया गोरखधंधा

जिन दो बारों में ये गोरखधंधा चल रहा है उनके नाम तंत्रा और ओमिगोस बताए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, तंत्रा और ओमिगोस बार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लड़कियों और महिलाओं के लिए हर बुधवार की रात 8 बजे से फ्री अन-लिमिटेड शराब परोसने का आफर दिया। ‘व्हाई नॉट वेडनसडे’, ‘द मिड वीक मैडनेस एडिशन’ के नाम से जारी पोस्टरनुमा विज्ञापन में सजी-धजी महिला की फोटो लगाई गई थी। बार लाइन के जानकार इसे बार में आने के लिए युवा लड़कों को लुभाने का तरीका बता रहे हैं।
ऐसे आफर्स की जाल में ज्यादातर पढ़ाई करने के लिए देसरे शहरों से आकर अकेली रह रही लड़कियां फंसती हैं।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बिलासपुर पुलिस ने मीडियो को बताया कि, बार की ओर से सोशल मीडिया के सभी माध्यमों से महिलाओं के लिए पोस्टर जारी किया गया था। पुलिस के मुतिाबक ऐसे हर दिन अलग-अलग तरह से लालच से आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है। इसी के चलते बारों में छापा मारा गया। सिविल लाइन और तारबाहर थाने में दो बारों के खिलाफ अलग-अलग FIR दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular