सी0जी0 प्रतिमान न्यूज
रायपुर : 14 सितम्बर / राजधानी रायपुर में नारकोटिक्स सेल तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए देवेन्द नगर सेक्टर 01 स्थित अस्पताल के पास से चारपहिया वाहन में गांजे की तस्करी कर रहे बलांगीर उड़ीसा निवासी तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है तथा उनके पास से 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी अपनी कार में गुप्त चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13.सितम्बर को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 01 स्थित अस्पताल पास कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखे है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार(भा.पु.से) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। चारपहिया वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होने पूछताछ में अपना नाम शंकर छतरिया, कुबेर महानंद एवं एन. सुभाष निवासी बलांगिर उड़ीसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में चैम्बर बना होना पाया गया, चैम्बर को खोलने पर उसमें गांजा रखा होना पाया गया। गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा को बलांगीर उड़ीसा से लाना बताया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 किलो 100 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त तीन नग मोबाईल फ ोन एवं एक चारपहिया वाहन क्रमांक ओ डी/03/एक्स/3261 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

