Sunday, April 20, 2025
31.7 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
Homeक्राइमबठेना में बकरा बकरी चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार...

बठेना में बकरा बकरी चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार पाटन पुलिस की कार्रवाई।

सी. जी. प्रतिमान न्यूज :

पाटन16 अक्टूबर / ग्राम बठेना के प्रार्थी रामनाथ चक्रधारी के निवास के कोठार से 5अक्टूबर को दे रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा 27 नग बकरा -बकरी चोरी कर ले गया।

पाटन पुलिस ने अरुण कुमार धृतलहरे पिता आशा राम उम्र 31 वर्ष निवासी सुपेला भिलाई
भगवन दास जोशी उर्फ़ खरगोश पिता साद राम उम्र 32 वर्ष निवासी सेक्टर 06 भिलाई
ओम प्रकाश वर्मा उर्फ़ मूलचंद पिता खेमू वर्मा उम्र 34 साल निवासी रुआबाँधा भिलाई

इमरान कुरैशी पिता स्व. शेख दवाल उम्र 40 वर्ष बैकुण्ठधाम छावनी
अशफाक अली उर्फ़ भाखडू पिता स्व. सुलेमान अली उम्र 40 वर्ष निवासी रुआबाँधा भिलाई सलमान कुरैशी पिता स्व. इरफ़ान उम्र 32 वर्ष निवासी छावनी भिलाई को बकरा-बकरी के चोरी के जुर्म में शामिल 6 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

उल्लेखनीय है रामनाथ चक्रधारी निवासी बठेना ने थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 अक्टूबर को देर रात्रि अज्ञात चोर द्वारा 27 नग बकरी बकरा इनके घर में बने कोठा से चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 173/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में आरोपियों के धरपकड़ हेतु ACCU दुर्ग से टीम एवं थाना से टीम बनाकर पता तलाश की जा रही थी, मुखबिर सूचना, तकनिकी विश्लेषण एवं त्रिनयन एप की सहायता से अपराधी और अपराध में प्रयुक्त साधनों की पहचान की गई एवं उक्त आरोपीगण को पकड़ा जाकर 12 नग बकरा, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG07 BD9580, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन, जुमला कीमती 07 लाख 41 हजार रूपये जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया, शेष बकरा बकरी की पता तलाश की जा रही है, प्रकरण में विवेचना जारी है।
उक्त आरोपिगण को 16 अक्टूबर बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular