Saturday, April 19, 2025
41.4 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
Homeक्राइमछत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर...

छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की कर दी गई हत्या ।

तिल्दा- नेवरा 2 नवम्बर / छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की हत्या कर दी गई। पहली वारदात वार्ड 8 नेवरा के उतारू पारा में ग्राम तुलसी नेवरा निवासी ओम प्रकाश रात्रे उम्र 22 वर्ष का अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान दिखे।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह लोगों ने शव देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। नेवरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची साथ ही रायपुर से फोरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच सहित सीएसपी आदि अधिकारी भी नेवरा पहुंच गए है और मामले की जांच कर रही है।

ढाबा तालाब के पास दूसरी वारदात

इसी तरह शुक्रवार की रात्रि ग्राम सरोरा में ढाबा तालाब के पास एक युवक मनीष यादव पिता दिलीप यादव उम्र 27 वर्ष की किसी ने हत्या के दी। परिजनों के अनुसार मृतक मनीष रात 8 बजे घर से निकला था और रात लगभग 10 बजे परिजनों को पता चलने पर उसे तिल्दा मिशन अस्पताल लाया गया है। मृतक के कमर के नीचे किसी धार दार हथियार से हमला किया गया है। नेवरा पुलिस दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular