
सी०जी० प्रतिमान न्यूज :
पन्ना लाल यादव
दुर्ग 4 दिसम्बर / जेवरा चौकी , थाना फुलगाँव अंतर्गत ग्राम जेवरा निवासी सागर ठाकुर पिता रमेश ठाकुर 22 वर्षीय का चाकू मार कर निर्मम हत्या कर दिया ।
घटना मंगलवार 3 दिसम्बर रात्रि 11 बजे का बताया जा रहा है। घटना शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला जेवरा परिषर से लगा हुआ गली धनेश नागवंशी व लक्ष्मण पटेल के घर के आसपास बताया जा रहा रहै। जो स्थानीय जेवरा पुलिस चौकी से 5 सौ मीटर की दुरी के करीब है।

घटना कारण अज्ञात है।
घटना को अंजाम देने वाले जेवरा के ही दो नाबालिग युवकों द्वारा करना बताया जा रहा है।
ज्ञात हो जेवरा पुलिस चौकी में किसी ग्रामीण द्वारा घटना की मौखिक सूचना देने पर स्थानीय पुलिस ने तत्तपर्ता दिखाते हुए घटना स्थल से ही चाकू मारने वाले दो नाबालिग युवक को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिय गया ।
आगे पुलिस जाँच जारी है।

