ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन भारत ने फॉलोऑन टाल दिया। रवींद्र जडेजा जब 9वें बैटर के रूप में आउट हुए, तब भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 33 रन की दरकार थी। इसके बाद आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 39 रन जोड़े और भारत के स्कोर को 250 के पार ले गए। इसके साथ ही भारत ने फॉलोऑन टाल दिया। इसका मतलब ये है कि अब ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। चौथे दिन स्टम्प्स तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए थे। आकाश दीप 27 और बुमराह 10 रन पर नाबाद लौटे।

आकाश दीप ने बुमराह के साथ संभलकर बल्लेबाजी की और फॉलोऑन टालने के लिए एक-एक रन जोड़े और पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर भारत के स्कोर को 246 रन तक पहुंचाया और इस स्कोर पर पहुंचते ही फॉलोऑन टल गया और इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम की खुशी देखते ही बन रही थी। कोच गौतम गंभीर खुशी के मारे कुर्सी से उछल पड़े। रोहित और विराट भी काफी खुश नजर आए। तीनों ने हाइ फाइव दिया।

आकाश दीप यहीं नहीं रूके उन्होंने एक बॉल बाद ही कमिंस की गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में ऐसा लंबा छक्का लगाया कि विराट कोहली बच्चों की तरह उछलने लगे। वो गेंद देखने के लिए दौड़कर ड्रेसिंग रूम से बाहर आए। कोहली का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

