
सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :
भिलाई / करंजा भिलाई में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव के मुख्य आतिथ्य एवं जयंत यादव जोन प्रभारी, संकुल समन्वय कुंज लाल देशमुख, रमेश मढरिया ओम कुमार खुटियारे, रघुनाथ राव , रविकांत शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्न अनुसार रहे पूर्व माध्यमिक विभाग 100 मी दौड़ प्रथम एवं द्वितीय गौरव कुमार जामुल ,पुष्पेंद्र खपरी, प्रताप कचान्दुर, शिवम सेजस जामुल एवं बालिका वर्ग में भावना चिखली ,मोनिका समोदा, गीतू डाडेसरा मोनिका समोदा, गोला फेक एवं लंबी कूद में विकास कुर्रे खपरी, रेखा खेदामारा, ज्ञानेश्वर भेड़सर , मोहित अंजोरा,हर्ष कचान्दुर,सूरज, जेवरा सिरसा, तुषार खपरी प्रीतम अंजोरा ,सागर कचान्दुर ,दामिनी जेवरा सिरसा, दिलेश्वर ढाबा, सारणी शिवपुरी ,सोमेश्वरी नवीन जामुल, रुचि अंजोरा, साक्षी भेड़ सर, मोनिका निषाद बासीन, भूमिका डाडेसरा विजेता रहीं ।

कबड्डी बालक एवं बालिका में क्रमशः पूर्व माध्यमिक कचांदुर एवं पूर्व माध्यमिक भेडसर तथा खोखो में पूर्व माध्यमिक बोडेगांव एवं पूर्व माध्यमिक अरसनारा रेलेरेस में पूर्व माध्यमिक जेवरा सिरसा प्रथम एवं सेजस जामुल द्वितीय स्थान पर रहें।
प्राथमिक विभाग बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़, गोली चम्मच, सुई धागा एवं सुरीली कुर्सी में क्रमशः टिकेश्वरी नंदकठ्ठी
पलक कुटेला भाठा, शिवानी जामुल क्रमांक 2, रागिनी बोडेगांव, रोशनी डाडेसरा , सोनू निर्मलकर बासिन, मोनिका डाडेसरा , व धात्री ढौर क्रमांक -1, तथा ब वर्ग में कल्याणी , भटगांव लिविक , बोडेगांव काजल, नंदकठ्ठी, हिमांशी , ढौर क्रमांक ०1 मानसी, ढाबा ,मुस्कान कचांदुर, दुर्गा डाडेसरा , हेमा कचांदुर आदि विजयी रहीं ।
बालक वर्ग में नितेश सिरसा, विवेक नंदकठ्ठी, गणेश भटगांव, लोकेश एवं तुषार कचांदुर , हिमांशु ढौर , ढौर क्रमांक 2 टुन्ना ।
डाडेसरा भूपेश , भेडसर प्रियांशु खपरी, भूपेश भेड़सर, दीपेश कचांदुर, रोहन ढौर क्रमांक 01, देवराज नंदकठ्ठी, केतांशु डांडेसरा हार्दिक ढौर क्रमांक -2 ,
कबड्डी बालक – बालिका दोनों वर्ग में प्राथमिक शाला भेंडसर विजेता रही एवं खोखो में प्राथमिक शाला अरसनारा एवं प्राथमिक शाला बोड़ेगांव विजेता रहीं।

प्रतियोगिता में प्रमुख रूप शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के शिक्षक गण चिंताराम यादव , टुमन लाल साहू,उर्मिला यादव, संध्या सेंगार ,प्रताप धनकर, खिलेश्वर निषाद, मोती चौधरी, परमानंद बंछोर, विजेन्द्र मिश्रा, अश्विनी देवांगन, गोपीचंद गौतम, नरेंद्र मोहन साव रविंद्र भारती , झुनेश्वरी पटेल,अनिल थारवानी ,रवि भट्ट, दिनेश नेताम, सविता सोनी, सरिता सिन्हा, सीमा ठाकुर, गजेंद्र यादव , विमल भारती, रोहित ठाकुर मनाली पटवर्धन, सुवर्णा साहू, चमन साहू ,योगेश वर्मा ,राकेश ठाकुर, सुमन चौहान, धनकर आदि उपस्थित रहे।

