सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
भिलाई-3। छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ ईकाई नगर निगम भिलाई -3 चरोदा कबड्डी संघ का चुनाव 16 जून रविवार को होटल आनंद सागर में सम्पन्न हुआ।
चुनाव छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ चुनाव पर्वेक्षक सेवाराम साहू व चुनाव अधिकारी हरेन्द्र साव के उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
जिसमें अध्यक्ष शशीकाँत बघेल एवं सचिव राजेन्द्र साहू
को चुना गया।

नगर निगम भिलाई-3 चरोदा क्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ी मतदाता के रूप में शामिल हुए जिसमें उरला, जरवाय, भिलाई-3 के कबड्डी टीम जय हिंद, अर्जुन, प्रताप दल, आजाद दल के व मोरीद, सोमनी, हथखोज ,अकलोरडीह के कबड्डी खिलाड़ी एवं मतदाता गण उपस्थित रहे।
ईकाई नगर निगम भिलाई-3 चरोदा कबड्डी संघ के चुनाव में मुख्य रूप से राजूलाल नेताम, टिकेश्वर वर्मा , प्रदीप यादव, हरिश वर्मा , अशोक प्रधान , नंदू पटेल , सुरेन्द्र देवांगन, अशोक कुमार यादव, सूरज वर्मा, प्रकाश दास मानिकपुरी, जितेन्द्र , पप्पू साहू, राजकुमार धनकर आदि उपस्थित थे।



उपस्थित सदस्यों ने ईकाई नगर निगम भिलाई-3 चरोदा कबड्डी संघ के निर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव का अभिनंदन कर बधाई दिये।