रायपुर यूनिवर्सिटी खो खो टीम मे झीट के 5 खिलाडी शामिल
पाटन. / ग्राम झीट के खो खो खिलाडियों का चयन रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी गेम के लिए हुआ है, बीते दिनों इंटर कॉलेज खो खो खेल प्रतियोगिता नेताजी कॉलेज अभनपुर मे संपन्न हुआ , जिसमे झीट के खिलाडी रायपुर के विभिन्न कॉलेजों मे अध्ययनरत होते हुए अपने अपने कॉलेज टीम का प्रतिनिधित्व किया और अपना उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
जिसमे खो खो की टीम मे 12 खिलाडियों मे से 5 खिलाडी ग्राम झीट के खिलाडी शामिल है यह ग्राम झीट के खिलाडियों के लिए बड़ी उपलब्धि है , इन दिनों ग्राम झीट खेल क्षेत्र मे एक अलग हि पहचान बना रही है यहाँ के खिलाडी सभी वर्ग मे राष्ट्रीय स्तर प्रतिनिधित्व करते आ रहे है और अब यूनिवर्सिटी टीम मे भी अपना जौहर दिखा रहे है ।

यूनिवर्सिटी टीम मे शामिल खिलाडी है भोजराम साहू, ओंकार कौशल, देवेश सार्वे, रामेश्वर ठाकुर, चंद्रदेव पटेल है , ये खिलाडी अभी 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित बालासूर् ( ओडिशा) मे ईस्ट ज़ोन इंटर खो खो यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता मे रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर की टीम प्रतिनिधित्व किया और साथ हि शानदार प्रदर्शन करते हुए आल इंडिया खो खो चैंपियनशिप के लिए क़्वालिफाई कर लिया है, रायपुर यूनिवर्सिटी की टीम ने प्रथम मैच मे मुँगर् यूनिवर्सिटी टीम को, द्वितीय मैच मे रांची यूनिवर्सिटी झारखण्ड को, तृतीय मैच मे रनेन्शव यूनिवर्सिटी ओडिशा, चतुर्थ मैच मे कल्याणी यूनिवर्सिटी वेस्ट बंगाल, क़्वालिफाई मैच 1 मे संबलपुर यूनिवर्सिटी की टीम और जी एम यूनिवर्सिटी टीम को पराजित करते हुए आल इंडिया खो खो टीम के लिए क्वालीफाई किया ।

