रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से गायों का एक दिल छू लेने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो ग्राफ्स गायों ने एक कार का पीछा करती हुई उसे ओवर टेक किया। कार को रोकने के बाद गायें उसके इर्द-गिर्द घूमने लगी। नजारा देखकर आसपास के लोग दंग रह गए।

जब लोग कार के नीचले हिस्से में एक बछड़े को फंसा देखा तो उन्हें मामला समझते देर नहीं लगी। उन्होंने तुरंत जख्मी बछड़े को कार के नीचले हिस्से से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रायगढ़ की सड़क का है। एक कार ने शहर के स्टेशन चौक में एक बछड़े को ठोकर मारा उसके बाद उसे घसीटते हुए लेकर जा रही थी। इससे बछड़े की मां और अन्य गायें विचलित हो गईं। उन्होंने बछड़े को बचाने के लिए कार को दौड़ाया और उसे ओवरटेक किया। कार रोक कर वे कार के इर्द-गिर्द घूमने लगी।

नजारा देख आसपास के लोग कार के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि, कार के नीचले हिस्से में एक बछड़ा जख्मी हालत में फंसा हुआ है। उन्होंने तुरंत बछड़े को बाहर निकाला और उपचार के लिए भिजवाया। यह दृश्य अत्यंत भावुक करने वाला है। विडियो ग्राप्स में बछड़े के लिए गायों की ममता साफ देखी जा सकती है।

