Friday, April 4, 2025
30.8 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeज़रा हटकेछावनी बस्ती वार्ड के सभी सुलभ शौचायलयों की नियमित साफ सफाई करने...

छावनी बस्ती वार्ड के सभी सुलभ शौचायलयों की नियमित साफ सफाई करने हेतु मांग की सौंपा ज्ञापन ……. रमेश यदु।

भिलाई 7 जनवरी / औद्योगिक क्षेत्र छावनी भिलाई के युवा भाजपा नेता एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रमेश यदु ने भिलाई निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली से मिलकर छावनी बस्ती वार्ड के सभी सुलभ शौचायलयों की नियमित साफ सफाई करने हेतु मांग की ज्ञापन सौंपा।


श्री यदु ने बताया कि यह बस्ती श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर आज भी कई घर ऐसे हैं जहां पर शौचालय नहीं है, जिसके घर शौचालय नहीं है उनके परिवार के लोग आज भी सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर ही आश्रित है और छावनी बस्ती के सुलभ शौचालयों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है ।
छावनी बस्ती मंगल बाजार , लक्ष्मण नगर, दर्री तालाब , आदिवासी नगर के सार्वजनिक सुलभ शौचालय की स्थिति खराब व जर्जर स्थिति में है जिससे पूरा मलमा बाहर बह रहा है, जिससे कभी भी हैजा जैसी बीमारी गंभीर बिमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है ।
मंगल बाजार छावनी में आए दिन विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्य होते रहता है ,उसके बावजूद भी निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।


जिस एजेंसी को यहाँ साफ सफाई करने का काम दिया गया है वह तो देखने भी नही आते। उनके कुछ सफाई कर्मचारी आते भी है तो कभी कभार पानी मार कर के चले जाते है, शौचालय सफाई को ओर ध्यान ही नहीं देते ।
छावनी बस्ती की अधिकांश सुलभ शौचालय जर्जर हालत में है। जिसे संधारण करने की आवश्यकता है।

श्री यदु ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर छावनी बस्ती के सभी सुलभ शौचालय को नियमित साफ सफाई करने की मांग करने बाद स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तुरंत जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया गय इसके बावजूद आज भी कोई सफ़ाई’ कर्मचारी सुलभ शौचालय की सफाई करने नहीं आये ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular