तू जिंदा है तो जिंदगी की
जीत में यकीन कर ।
अगर है कहीं स्वर्ग तो
उतार ले जमीन पर ।।
सुबह-ओ-शाम के रंगे हुए
गगन को चूम कर ।
तू सुन जमीन गा रही है
आज झूम झूम कर ।।
तू आ मेरा श्रृंगार कर
तू आज मुझे हसीन कर ।
अगर है कहीं स्वर्ग तो
उतार ले जमीन पर ।।
हजार भेष धर के आयी
मौत तेरे द्वार पर ।
मगर तुझे ना छल सकी
चली गयी वो हार कर ।।
नई किरण के संग
मिले तुझे नई उम्र ।
अगर है कहीं स्वर्ग तो
उतार ले जमीन पर ।।
🙏🏻जय श्रीमन्नारायण🙏🏻
सुशांत कुमार साह
एसीसी जामुल
जिला दुर्ग (छ०ग०)