
सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के साथ
सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल का बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें जिला दुर्ग सतनामी समाज प्रतिनिधि मंडल विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के उनके निवास मे 11 जनवरी को बैठक हुआ उपस्थित पदाधिकारी एक स्वर में बलौदा बाजार काण्ड में सतनामी समाज और जेल में बंद लोग षड्यंत्र का शिकार हो सरकार और भाजपा संगठन से कई बार रिहाई के लिए आग्रह किया गया लेकिन अब तक सरकार का कोई पहल दिखाई नहीं दे रहा हैं इसीलिए जल्द हाईकोर्ट के सम्बंधित न्यायली अधिकारी को निर्देशित कर रिहाई की कार्यवाही की जाए इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के तरफ़ से निर्देशित किया प्रतिनिधि मंडल में महंत मनीष बंजारे महंत किशुन मिर्चें महंत संत शारंग सुख चंद कौशर जयत राम कोसले त्रिलोक बंजारे अभीषेक जागड़े पिंटू जोशी कुमार ओगर नरेश कैलाश देवचंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।


