

दुर्ग 18 जनवरी । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम चिरपोटी , मोहलाई, नगपुरा में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषादराज जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर भगवान श्रीराम जी एवं भक्त शिरोमणी गुहा निषादराज जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
.jpeg)
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कार्यक्रम ने समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, और शैक्षिक उत्थान का संदेश दिया।उनके जीवनी और कार्यों को जानने का अवसर मिला। निषाद राज गुहा एक महान भक्त और संत थे, जिन्होंने अपने जीवन में भगवान की भक्ति और सेवा में समर्पित किया था। उन्होंने कहा किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है। शिक्षित समाज में लोग सामाजिक एकता के महत्व को समझते हैं और वे अपने समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने व नैतिकता और मूल्यों के महत्व को समझते हैं और वे अपने जीवन में इन मूल्यों का पालन करने के लिए काम करते हैं।
.jpeg)
इस अवसर पर मुख्य रूप से निषाद समाज अध्यक्ष राम सुख निषाद, उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष शीलता ठाकुर, ग्राम पंचायत चिरपोटी सरपंच पोषण लाल साहू, रामसुख , सोसाइटी अध्यक्ष फलेंद्र सिंह राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष व जनभागीदारी अध्यक्ष प्रवीण यदु , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम वर्मा , लेख राम साहू , गौकरण मंडल लेखु राम साहू अध्यक्ष शिव निषाद , ग्राम पंचायत मोहलाई सरपंच खेमिन निषाद , स्थानीय अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र निषाद , युवा अध्यक्ष बाल राम निषाद , ओम सिंह, मनोहर निषाद , छगन हिरवानी , नारायण दिवान , लोकेश साहू , दुष्यन्त यादव, मोहन साहू , ईश्वरी मारकंडे , संतोष गायकवाड़ , जय कुम्हार, हरिहर देवांगन , आनंद निषाद , भारत निषाद , शिव रेखा , सुंदर , सोनू निषाद, निषाद समाज अध्यक्ष शिवनारायण निषाद पूर्व अंजोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू , वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा , पूर्व सरपंच नगपुरा सुखदेव देवांगन , शिव देवांगन , मनथीर निषाद गवेनन्द्र देवांगन जोहन निषाद जम, इतवारी निषाद , मनोज निषाद, गैंद लाल निषाद , खेदू राम निषाद आदि व निषाद समाज के एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

