Friday, April 4, 2025
30.8 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeज़रा हटकेछेरछेरा पर्व में बच्चों द्वारा एकत्र किए गए धान को बेचकर...

छेरछेरा पर्व में बच्चों द्वारा एकत्र किए गए धान को बेचकर दारू पी जाने वाले शिक्षक हुआ निलंबित।

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बच्चों द्वारा एकत्र किए गए धान को बेचकर दारू पी जाने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने दारूबाज शिक्षक को निलंबित कर दिया है। स्कूल में शराब के नशे में सोते शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला में पदस्थ था दारूबाज शिक्षक रामकुमार कोमरे।

उल्लेखनीय है कि, कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड के प्राथमिक शाला पलाचुर से एक वीडियो सामने आया था। जहां शराबी शिक्षक ने बच्चों के द्वारा छेरछेरा नृत्य कर इकट्ठा किये धान को बेचकर शराब पी लिया और उन्हीं के सामने स्कूल प्रांगण में सो गया। शिक्षक रामकुमार कोमरा प्राथमिक शाला पलाचुर में पदस्थ है।
वह रोज शराब के नशे में आता है। हद तो तब हो गई, जब इसने बच्चों के द्वारा छेरछेरा नृत्य कर इकट्ठा किये धान को बेचकर शराब पी लिया और उन्हीं के सामने स्कूल प्रांगण में सो गया। बताया जाता है कि, शिक्षक रामकुमार कोमरा रोज शराब के नशे में स्कूल आता है। मना करने के बाद भी, उसनें अपनी हरकतों को बंद नहीं किया है।

सरगुजा कलेक्टर ने लखनपुर में शराबी शिक्षक को किया सस्पेंड

वहीं सरगुजा जिले के लखनपुर जिला पंचायत के लब्जी गांव में तैनात शिक्षक शराब पीकर बच्चों को स्कूल पहुंचा था। उसे नशे में स्कूल के फर्श पर गिरा हुआ पाया गया। शराबी शिक्षक का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें फर्श पर गिरा हुआ है। उसके आसपास स्कूल के छात्र खेलते दिखाई पड़ रहे हैं। सरगुजा जिला कलेक्टर विलाश भोसकर ने स्कूल में टल्ली होकर पहुंचे एक शिक्षक को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिया है।

बीईओ ने जारी किया सस्पेंशन का आदेश

लखनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया। बच्चों के परिजन और विभागीय अधिकारियों के अलावा बाहरी व्यक्ति के स्कूल परिसर के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर विलाश भोसकर ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular