
साहित्यकार सहदेव देशमुख की वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी रायपुर में
सीoजीo प्रतिमान न्यूज :
भिलाई 21 फरवरी /आकाशवाणी रायपुर से वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार सहदेव देशमुख की वार्ता का 22 फरवरी 2025 शनिवार को सुबह 10:00 बजे प्रसारण किया जाएगा।
वार्ता का शीर्षक ” हिंदी साहित्य में काल विभाजन और उसका महत्व” है। संयोजक एवं प्रस्तुतकर्ता आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ उद्घोषक प्रकाश उदय हैं ।


