
सी0जी0प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग 22 फरवरी /दुर्ग जिला – ग्रामीण महासभा सूत सारथी समाज जामुल द्वारा ग्राम खपरी (कुटेला भाठा) में 23 फरवरी रविवार को सुमंत महाराज जयंती समारोह का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक राज महंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, नव निर्वाचित खपरी सरपंच भोजेश्वरी घनश्याम साहू होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग जिला सूत सारथी समाज अध्यक्ष दुर्ग विक्रम सेमर एवं नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव करेंगे। विशेष अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष सूत सारथी समाज रायपुर दिलीप सारथी, रमेश सारथी जिला सचिव त्रिलोक सारथी होंगे।
क्रार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे सुमंत जी महाराज की पूजा अर्चना कर किया जायेगा।
11 बजे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 12 बजे अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन।पश्चात 3 बजे सामाजिक भोज का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में सूत सारथी समाज दुर्ग -ग्रामीण महासभा क्षेत्र के सामाजिक बन्धुवों से दुर्ग -ग्रामीण अध्यक्ष अनिल सारथी ने अपील की है इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर अपनी उपस्थिति देवे।

