
सी0जी0प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग 23 फरवरी / जिला दुर्ग -ग्रामीण क्षेत्रीय महासभा सूत सारथी समाज जामुल द्वारा ग्राम खपरी (कुटेला भाठा) में 23 फरवरी रविवार को सुमंत महाराज जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक राज महंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, एवं नव निर्वाचित खपरी सरपंच भोजेश्वरी घनश्याम साहू रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग जिला सूत सारथी समाज अध्यक्ष विक्रम सेंगर ने किया।
विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग जिला सचिव त्रिलोक सारथी ,भाजपा मंडल जेवरा -सिरसा अध्यक्ष घनश्याम साहू रहे।

क्रार्यक्रम का शुभारंभ सुमंत जी महाराज की पूजा अर्चना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज महंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा एवं उपस्थित अतिथियों ने किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कोर्सवाड़ा ने कहा सूत समाज सत्य के मार्ग पर चलने वाले समाज के सारथी हैं ।
जैसे की महाराजा दशरथ जो श्रीराम के पिता थे जिनका सुमंत जी महाराज सलाहकार व मंत्री एवं सारथी रहे।
जिनके पद चिन्हों पर आज भी सारथी समाज चल रहे है।
कार्यक्रम को खपरी के नव निर्वाचित सरपंच भोजेश्वरी घनश्याम साहू एवं
भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम साहू ने भी संबोधित किया।
अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात समाज के उत्साही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व रिकार्डिंग डांस की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन दीपक पटेल एवं आभार प्रदर्शन दुर्ग जिला-ग्रामीण सूत सारथी समाज अध्यक्ष अनिल सारथी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूत सारथी समाज दुर्ग -ग्रामीण महासभा क्षेत्र के सामाजिक स्वजातीय गण के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम लाल विश्वकर्मा, सुखी राम धनकर, रविशंकर सारथी, सुनिल सारथी, आशा राम सारथी, यशवंत सारथी एवं टिकेश्वर सारथी आदि सारथी समाज के महिला – बच्चे ग्राम खपरी के नव निर्वाचित पंच गण उपस्थित रहे।

