Friday, April 4, 2025
26.4 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeज़रा हटकेकिसान ने तहसीलदार के दुर्व्यवहार एवं धमकी से परेशान होकर तहसील कार्यालय...

किसान ने तहसीलदार के दुर्व्यवहार एवं धमकी से परेशान होकर तहसील कार्यालय परिसर में कीटनाशक का कर लिया सेवन । 

सी. जी. प्रतिमान न्यूज :

बलौदाबाजार 17 मार्च । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील में किसान ने अपने बेटे के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सुहेला तहसीलदार कुणाल सेवईया को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में आज महानदी भवन मंत्रालय से आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत निलंबित तहसीलदार कुणाल सेवईया को बस्तर मुख्यालय अटैच किया गया है। उल्लेखनीय है कि, 12 मार्च को किसान ने तहसीलदार के दुर्व्यवहार एवं धमकी से परेशान होकर तहसील कार्यालय परिसर में कीटनाशक का सेवन कर लिया था। 

undefined

किसान के परिजनों के अनुसार, वह अपनी जमीन के कब्जे को लेकर महीनों से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। किसान का आरोप है कि तहसीलदार ने उसे धमकी दी थी और जेल भेजने की बात कही थी, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। किसान की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है। 

कांग्रेस नेताओं अस्पताल में जाना हाल- चाल 

इस घटना के बाद प्रशासन की आलोचना हो रही थी, साथ ही विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। इसी क्रम में कांग्रेस की पांच सदस्यीय जांच टीम ने आज रायपुर पहुंचकर पीड़ित किसान से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। जांच टीम के सदस्य अब सुहेला तहसील का दौरा करने के लिए रवाना हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular