Tuesday, April 8, 2025
29.2 C
Delhi
Tuesday, April 8, 2025
spot_img
Homeज़रा हटकेसिद्धि माता मंदिर में चढ़ाये जा रहे बली पर जीव प्रेमियों द्वारा...

सिद्धि माता मंदिर में चढ़ाये जा रहे बली पर जीव प्रेमियों द्वारा रोक लगाने की मांग को लेकर 21 मार्च शुक्रवार को पुनः उग्र आंदोलन की चेतावनी ।


पन्ना लाल यादव – सी. जी.प्रतिमान न्यूज :

बेमेतरा / ग्राम संडी तहसील व जिला बेमेतरा सिद्धि माता मंदिर में काटे जा रहे जानवरों (बकरा ) क्रुरुरतापूर्वक बलि (हत्या) पर तत्काल रोक लगाने की मांग जीव प्रेमियों द्वारा रोक लगाने की मांग राज्य शासन एवं जिला प्रशासन से की है। जिसका ज्ञापन पूर्व में 15 मार्च को भी दिया गया था । इसके बाद भी रोक नहीं लगने से व्यथित होकर……..

जीव प्रमियों द्वारा पुनः रोड़ में उतर कर 21 मार्च शुक्रवार को सुबह 10 बजे उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम किये जाने का निर्णय लिया गया है।

जिसकी सूचना पूर्व में भी जीव प्रेमियों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के नाम ज्ञापन सौपकर रोक लगाने की मांग की गई है।

जिसमें मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, व क्षेत्रीय विधायक साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ के नाम की प्रतिलिपी का ज्ञापन सौंप कर सिद्धि माता मंदिर में जीव हत्या पर यथा शिध्र रोक लगाने की मांग की है।

राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने वाले जीव प्रेमियों में प्रमुख रूप से रोमन पाण्डेय, हरिश कुमार चौहान, सुरज साहू, घनश्याम साहू, देवेंद्र चद्राकर , उदित शर्मा ,केशव शर्मा, चम्पा लाल आदि है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular