पाटन:21जून / शुक्रवार को पाटन क्षेत्र के ग्राम चुलगहनू खपरी में श्री सदगुरु कबीर साहेब जी का 627 वां प्राकट्य उत्सव का भव्य कार्यक्रम के साथ सर्व सुविधा युक्त कबीर कुटी का लोकार्पण छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक पाटन भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य व प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर दास मानिकपुरी, आशीष वर्मा (पूर्व ओ,एस,डी,) सुरेश दास मानिकपुरी,युवा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष दुर्ग के सोनू दास मानिकपुरी (अधिवक्ता),युवा नेता अजय मानिकपुरी तहसील अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी, चुलगहन सरपंच श्रीमती नीरा पुलस्त साहू, संगठन के जिला मंत्री अनिल मानिकपुरी, राजेंद्र ठाकुर , अश्विनी साहु, रमन टिकरिहा रूपेंद्र शुक्ला आदि रहे ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने अपने करकमलों से श्री सदगुरु कबीर साहेब जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन व पूजा आरती कर किया ।

तत्पश्चात अतिथि गणों का स्वागत सत्कार शाल,श्रीफल व गमछा भेंट कर पुष्पहार से किया गया। इस दौरान अतिथियों के सम्मान में समाज की नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
तदोपरांत प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित ने श्री सदगुरु कबीर साहेब जी के 627 वें प्रकट उत्सव के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए जनता जनार्दन से आव्हान किया कि,वे श्री सदगुरु कबीर साहेब के दिखाए सदमार्ग में चलकर समाज में प्रेम सद्भाव भाईचारा व एकता के साथ रहते हुए अपने धर्म और संस्कृति के अनुरूप आचरण करें। उन्होंने समाज हितार्थ योगदान के साथ सर्व सुविधा युक्त कबीर कुटी की अनुपम सौगात क्षेत्र के सामाजिक जनों कबीर पंथियों को दिए जाने के प्रति पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया।
तदोपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्व वंदनीय श्री सदगुरु कबीर साहेब एक महान संत एवं समाज सुधारक होने के साथ साथ सत्य प्रेम के मसीहा थे जिन्होंने संपूर्ण विश्व में मानवता का संदेश देते हुए,सत्य के रास्ते पर चलते हुए बाह्य आडंबरों से दूर रहकर अपने धर्म और संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने की अपील करते हुए श्री सदगुरु कबीर साहेब के अनेक दोहा साखी रमैनी मे दिए उपदेश का सविस्तार चित्रण किया जिसका जन समुदाय ने हर्ष ध्वनि से तालियाँ की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।

इसी अनुक्रम में नवनिर्मित कबीर कुटी में क्षेत्र के लोकप्रिय महंत दीवान के पुनीत कर कमलों से सात्विक यज्ञ चौका आरती का कार्यक्रम संपन्न किया गया तथा आगंतुकों को पान प्रसाद विपरीत किए गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तहसील परिक्षेत्र पाटन के सामाजिक पदाधिकारियों अध्यक्ष परदेसी दास , उपाध्यक्ष रोहित दास, सचिव हिम्मत दास, कोषाध्यक्ष गिरधर दास महामंत्री नत्थू दास, संगठन मंत्री अशोक दास , रोहित दास, संरक्षक भगत दास नोहर दास, रुप दास आदि के साथ बड़ी संख्या में आमीन माताओ व सामाजिक युवाओं आदि की सक्रिय योगदान के साथ उल्लेखनीय भूमिका रही।

