Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeज़रा हटकेदुर्ग जिला सर्युपारीण छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा...

दुर्ग जिला सर्युपारीण छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं और बारहवीं 26 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह, सह उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित ……..

दुर्ग / दुर्ग जिला सर्युपारीण छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं और बारहवीं 26 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह, सह उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों में गजेंद्र शर्मा,सौरभ शर्मा प्राची पांडे,साक्षी पांडे,आद्या तिवारी, अनिका तिवारी दीक्षा तिवारी,दिशा शर्मा,दिव्यवती पांडे,अंजलि शर्मा,श्रेयांश पांडे, मानवी मिश्रा,पलक मिश्रा,शीतल मिश्रा,निधि शुक्ला,श्रद्धा तिवारी,श्रीनिधि दुबे,तर्पणा तिवारी,ट्विंकल शर्मा,वंशीका शर्मा,वाणी चौबे,तनुजा चौबे,अन्वेषा पांडे और आयुष पांडे सम्मानित हुए |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस माननीय टीपी शर्मा प्रमुख लोकायुक्त छत्तीसगढ़ शासन थे , उन्होंने अपने वक्तव्य में बच्चों को प्रोत्साहित कर समाज की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहां कि ऐसा प्लेटफॉर्म बच्चों को मिलता रहे ताकि उनका उत्साह प्रतिदिन बढ़ता रहे। विशिष्ट अतिथि अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी ने भी बच्चों को समय सीमा में बांधकर अपने आप को स्थापित करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र पांडे जिला मिशन कोऑर्डिनेटर समग्र शिक्षा दुर्ग के उद्बोधन ने बच्चों में जोश भर दिया।
विशिष्ट अतिथि विवेक शर्मा सहायक परियोजना असिस्टेंट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर समग्र शिक्षा दुर्ग ने आगे की शिक्षा में और अधिक मेहनत कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करें कहकर प्रोत्साहित किया।
संरक्षक राम विशाल शर्मा छत्तीसगढ़ सर्युपारीण ब्राह्मण समाज दुर्ग, कमल नारायण शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्युपारीण ब्राह्मण समाज दुर्ग ने सभा को संबोधित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विशेष रूप से उपस्थित ब्रिगेडियर राकेश शर्मा ने आर्मी और शिक्षा के बारे में बच्चों को जानकारी दी तत्पश्चात मास्टर अविरल तिवारी नन्हा मुन्ना राही हूँ गीत गाकर ब्रिगेडियर राकेश शर्मा को डेडिकेट किया। समाज के नीव के पत्थर रमेश तिवारी, किरण कुमार पुराणिक जी ने भवन बनने तक व्यवस्था की जानकारी दी। पूर्व विधिक अधिकारी प्रमोद शर्मा नेभी सभा को संबोधित किया।
स्वागत गीत श्रीमती तूलिका तिवारी ने प्रस्तुत की, स्वागत नृत्य कुमारी श्री पांडे ने प्रस्तुत की।
स्वागत भाषण सुमन पांडे अध्यक्ष ने अपने अलंकृत शब्दों से सब का स्वागत किया ।
अमितेश तिवारी ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु बच्चों एवम पालकों से समन्वय स्थापित कर मंच तक लाने में महती भूमिका रही।
अतिथियों एवं बच्चों का सम्मान उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी , अपर्णा चौबे संध्या तिवारी, शैल किरण शुक्ला, मंजू पांडे, गीतांजली तिवारी, आशा शुक्ला पुष्पा तिवारी, आरती शुक्ला, हिमांशु द्विवेदी के द्वारा किया गया।
सचिव प्रदीप पांडे , अमितेश तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। आभार प्रदर्शन कमलेश तिवारी के द्वारा किया गया। मंच संचालन सतीश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहित करने पवन द्विवेदी , अरुण मिश्रा दुर्ग प्रेस क्लब अध्यक्ष, शशिकांत तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखंड ब्राह्मण समाज, पाणिग्रही जी तथा समाज के सदस्य हिमांशु शुक्ला, संध्या तिवारी, गणेश तिवारी, आशा शुक्ला, सुमन शर्मा, लाल बहादुर पांडे, ललित शर्मा,पुरुषोत्तम शर्मा, नागेन्द्र तिवारी, सूरज शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular